Video: सैकड़ों फीट ऊंचे झरने से नीचे गिरा शख्स, मौत को मात देकर आया वापस
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक एडवेंचर गेम का वीडियो यूजर्स में रोमांच पैदा कर रहा है. वीडियो में एक शख्स कई फीट की ऊंचाई से कयाकिंग करते हुए झरने में गिरते देखा जा रहा है.

Social Media Adventures Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों ज्यादातर यूजर्स एडवेंचर गेम (Adventure Game) के दीवाने होते देखे जा रहे हैं. एडवेंचर गेम के वीडियो यूजर्स को रोमांचित करने के साथ ही उनमें किसी काम के लिए जुनून पैदा करते हैं. ऐसे में एडवेंचर्स गेम के दिल दहला देने वाले वीडियो यूजर्स की सोशल मीडिया (Social Media) पर पहली पसंद बन गए हैं.
बीते समय में जहां कुछ लोगों को एडवेंचर्स गेम के दौरान हवा में हजारों फीट की ऊंचाई पर दो गुब्बारों के बीच चलते देखा गया है. वहीं कुछ लोगों को गहरे समुद्र की ऊंची उठती लहरों की सैर करते देखा जाता है. ऐसे में कुछ लोग पथरीली और संकरी पहाड़ियों पर फुल स्पीड में साइकल और बाइक चलाते देखे गए होंगे.
View this post on Instagram
कयाकिंग से जगाया रोमांच
इन सभी के बीच अब एक शख्स सभी को हैरत में डालते देखा जा रहा है. इसका वीडियो देख यूजर्स की सांसें तक अटक गई हैं. वीडियो में एक शख्स को कयाकिंग करते देखा जा रहा है. कयाकिंग एक तरह का एडवेंचर्स स्पोर्ट है, इसमें खिलाड़ी पहाड़ों पर उफनती नदियों पर राफ्ट चलाते नजर आते हैं.
ऊंचाई से झरने में गिरा शख्स
फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स को खतरनाक अंदाज में कई फीट ऊंचे एक झरने पर कयाकिंग करते देखा जा रहा है. इस दौरान वह उस ऊंचे झरने की उफनती लहर के बीच कयाकिंग करता है और अचानक ही ऊंचाई से गिरते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स की सांसें थम गई हैं.
यूजर्स ने बताया खतरों का खिलाड़ी
सिर से लेकर पैर तक रोमांच पैदा कर रहे इस वीडियो को देख हर कोई उस शख्स के बारे में जानना चाहता है. वहीं वीडियो के अंत में वह शख्स कयाकिंग (Kayaking) करते हुए झरने की धारा के नीचे से निकलते देखा जा रहा है. जिसे देख हर यूजर्स ने चैन की सांस ली है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) पर यूजर्स ने कमेंट कर शख्स को खतरों का खिलाड़ी बताया है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: कुत्ते से अपने बच्चे को बचाती बिल्ली को देख दंग रह जाएंगे आप, वीडियो देखिए
Source: IOCL























