अब मेट्रो में भी भिखारी! बेंगलुरु मेट्रो में भीख मांगता दिखा शख्स, वायरल वीडियो देख भड़क उठे यूजर्स
हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में एक शख्स को बेंगलुरु मेट्रो ट्रेन के अंदर भीख मांगते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद एक नई चर्चा हुई और वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच करने का फैसला लिया.

Trending Video: आपने रेल और बस से तो सफर किया ही होगा, जहां पर लोगों की भीड़ और हर तरफ शोर गुल आपको सुनाई देता होगा. इसके अलावा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भिखारियों का मिलना और उनका भीख मांगना आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी मेट्रो में किसी शख्स को भीख मांगते हुए देखा? आपको अचंभा हो रहा होगा कि कोई मेट्रो में कैसे भीख मांग सकता है, जबकि मेट्रो में बगैर टिकट के घुसना भी लगभग नामुमकिन है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बेंगलुरु मेट्रो में एक भिखारी भीख मांगते दिखाई दे रहा है.
बेंगलुरु मेट्रो में भीख मांगता दिखा शख्स
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु हाल ही में सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रही है, लेकिन इसकी वजह कोई सुखद अहसास नहीं बल्कि परेशान करने वाली रहीं. चाहे वह ट्रैफिक की भीड़ और जलभराव हो, या ऑटो-रिक्शा चालकों के साथ विवाद, पानी की कमी और आत्महत्या के बढ़ते मामले हों, शहर ने खुद को कई चुनौतियों के लिए सुर्खियों में पाया है. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में एक शख्स को बेंगलुरु मेट्रो ट्रेन के अंदर भीख मांगते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद एक नई चर्चा हुई और वीडियो के वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच करने का निर्णय लिया.
Begging inside the Namma Metro has sparked widespread outrage among Bengaluru commuters, with many expressing frustration over the disruption to their travel experience. Some have sarcastically labeled the metro "Bengaluru Express Lite," comparing it to long-distance trains where… pic.twitter.com/16t2e3pqHe
— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) December 14, 2024
अधिकारियों ने बैठाई जांच
वायरल वीडियो में एक दिव्यांग शख्स को टोपी पहने हुए ट्रेन में घूमते हुए और यात्रियों से भीख मांगते हुए दिखाया गया है. बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के सूत्रों के अनुसार, यह घटना शनिवार को हुई थी इसके अलावा मेट्रो प्रशासन तारीख और सही वक्त जानने के लिए इसकी जांच कर रहा है. एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह शख्स ट्रेन में कहां से चढ़ा था. यह क्लियर नहीं है कि स्टेशन में प्रवेश करते वक्त उसने टोपी पहन रखी थी या नहीं."
यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल
यूजर्स ने किए ये कमेंट्स
वीडियो को @karnatakaportf नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....मेट्रो बची थी उसमें भी गंध फैलाने आ गए ये लोग. एक और यूजर ने लिखा.....टिकट के पैसे देकर भाई ने इनवेस्ट किया है, अब भाई कमाई करेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इस शख्स को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























