Video: जंगल से निकल कर पार्टी में घुसी शेरनी, जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ा शख्स
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खुंखार शेरनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें शेरनी पार्टी के दौरान एक शख्स पर जानलेवा हमला करते देखी जा रही है.

Shocking Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर हमें अक्सर हैरान करने के साथ ही रोमांच से भरे कई वीडियो (Thrilling Video) देखने को मिलते हैं. जिन्हें देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों के कई वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक वीडियो इन दिनों यूजर्स की सांसों पर लगाम लगाते देखा जा रहा है.
इन दिनों जंगलों में रहने वाले खुंखार जानवरों को पालतू बनाने का ट्रेंड सा चल गया है. कुछ ज्यादा ही अमीर लोग ऐसे शौक पालते देखे जा रहे हैं. जो की शेर से लेकर बाघ और चीतों को पालते नजर आ रहे हैं और उन्हें बकायदा इंसानों के साथ शांत रहने की ट्रेनिंग भी देते देखे गए हैं.
View this post on Instagram
शेरनी ने किया अचानक हमला
फिलहाल जानवर तो जानवर होता है उसके नेचर में अचानक आने वाले बदलाव को नहीं भांपा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. वीडियो में एक शेरनी को किसी बीच पार्टी पर देखा जा रहा है, जो की अपने मालिक के दोस्तों को डराते और उन पर हमला करते दिख रही है.
शख्स के पीछे पड़ी शेरनी
वीडियो में एक शेरनी को एक शख्स के पीछे हाथ धोकर पड़ते देखा जा रहा है. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि शख्स ने शेरनी को छेड़ दिया है, जिस पर वह नाराज होकर उसके पीछे पड़ गई है. इस दौरान वह शख्स अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ जाता है. वहीं शेरनी भी उस पेड़ पर अपने पंजों के सहारे चढ़ जाती है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहे इस वीडियो को देख यूजर्स की सांसें अटक गई है. हर कोई शख्स को शेरनी (Lioness) के चंगूल से बचते देखना चाहता है. वहीं पेड़ पर चढ़ा शख्स खुद को बचाने के लिए शेरनी के मुंह पर लगातार लात मारते देखा जा रहा है. फिलहाल सोशल मीडिया यूजर्स का काफी मनोरंजन भी कर रही है, जिसे देख यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन शेयर करते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: झरने के पास हिरण से खेलती दिखी एक बच्ची, यूजर्स बोले- Fairy Tale
Funny Video: खंबे से अपनी पीठ खुजलाते भालू को देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी, वीडियो देखिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















