बांध में फंसा था कुत्ता, शख्स ने जान पर खेलकर बचाई उसकी जान, Video देखिए
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि बांध में फंसे कुत्ते को बचाने के लिए शख्स ने जान जोखिम में डाल दी. नेटीजेंस इस शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Trending Dog Rescue Video: सोशल मीडिया पर एनिमल रेस्क्यू के कई वीडियो अक्सर देखने को मिल जाते हैं, लेकिन ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि खुद की जान खतरे में डालकर कोई शख्स किसी जानवर की जान बचा रहा हो. ऐसे लोगों में इंसानियत कूट-कूटकर भरी होती है, जो दूसरों का दुख देखकर विचलित ही जाएं और अपनी जान पर खेलकर किसी अन्य जीव की जान बचाएं. ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में भी आप देखेंगे.
वायरल वीडियो (Viral Video) में दिखाया गया है कि एक आदमी बांध में फंसे कुत्ते को अपनी जान जोखिम में डालकर बचा रहा है. वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक आदमी रस्सी पकड़कर कुत्ते को बुलाता है, जो मदद के लिए जोर-जोर से रो रहा है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, कुत्ते को धीरे धीरे सभी बाधाओं को पार करते हुए इस आदमी के पास जाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये आदमी, अन्य स्थानीय लोगों और एक पुलिसकर्मी की मदद से बांध में फंसे इस कुत्ते को बचा लेता है.
वीडियो देखिए:
आपकी डिग्री सिर्फ़ एक कागज का टुकड़ा है
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) December 15, 2022
आपकी असली शिक्षा आपके व्यवहार से दिखती है
🙏❤️👏 pic.twitter.com/Ngsc0tqSt8
वायरल हुआ डॉग रेस्क्यू वीडियो
ये वायरल वीडियो ऐसा है कि इसे देखकर आप मुस्कुरा भी रहे होंगे और इस कुत्ते की जान बचने पर खुश भी होंगे. इस वीडियो को @gulzar_sahab नाम की आईडी से ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि, "आपकी डिग्री सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है, आपकी असली शिक्षा आपके व्यवहार से दिखाई देती है." 15 दिसंबर को शेयर किए जाने के बाद से, इस दिल छू लेने वाले वीडियो को 1.5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 7,000 से अधिक लाइक्स भी इस वीडियो को मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: गाड़ी को आते देख, छोटी सी बच्ची ने बच्चों को इस तरह एक्सीडेंट से बचाया!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















