दोस्त की अंतिम यात्रा में जमकर झूमा शख्स! वजह जान आंखों से आ जाएंगे आंसू- वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद आपको थोड़ा अचंभा हो सकता है. जी हां, यहां एक शख्स शव की अंतिम यात्रा में गाने की धुनों पर डांस करता दिखाई दे रहा है.

कहते हैं असली दोस्त वही होता है जो हर वक्त साथ निभाए, चाहे वो जिंदगी हो या मौत की घड़ी. मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक ऐसी कहानी सामने आई है जो दोस्ती का मतलब फिर से समझा देती है. यहां एक आदमी ने अपने सबसे अच्छे दोस्त की अंतिम यात्रा में आंखों में आंसू लिए नाचकर वो वादा पूरा किया जो उसके दोस्त ने मरने से पहले किया था. इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों की आंखें नम हो रही हैं. दोस्ती की इससे अच्छी मिसाल आपने शायद ही पहले कहीं देखी हो.
अपने ही शख्स की शव यात्रा में जमकर नाचा शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद आपको थोड़ा अचंभा हो सकता है. जी हां, यहां एक शख्स शव की अंतिम यात्रा में गाने की धुनों पर डांस करता दिखाई दे रहा है. देखने पर यह भले ही अजीब लगे, लेकिन इसके पीछे छिपा हुआ था दोस्ती का वो दर्द जो केवल एक अच्छा दोस्त ही समझ सकता था, लेकिन वो अब इस दुनिया से जा चुका था. लिहाजा हैरान लोगों ने जब वजह पूछी तो उनके होश उड़ गए और आंखों से आंसू बहने लगे. शवयात्रा में डांस करने की इससे बड़ी मजबूरी शायद ही आपने पहले देखी होगी.
अंतिम यात्रा में डांस करना कह कर गए थे सोहनलाल जैन
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) July 31, 2025
मन्दसौर :- जवासिया ग्राम में एक दोस्त ने दोस्त से किया वादा पूरा किया, उसकी अंतिम यात्रा में डांस करना कह कर गए थे सोहनलाल जैन, आज अंबालाल प्रजापत ने अपने दोस्त की शव यात्रा के सामने किया डांस। pic.twitter.com/Ki7IBUjnKJ
वजह कर देगी भावुक
मंदसौर के जवासिया गांव में रहने वाले अंबालाल प्रजापत के सबसे करीबी दोस्त थे सोहनलाल जैन. तीन साल पहले, जब सोहनलाल को कैंसर हो गया था, तब उन्होंने अपने दोस्त अंबालाल को एक चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने कहा था कि "जब मैं मर जाऊं, तो मेरी शवयात्रा में कोई रोना नहीं, कोई चुप्पी नहीं, बस ढोल-नगाड़े और खुशी हो. मेरी अर्थी को नाचते-गाते विदा करना." सोहनलाल की ये चिट्ठी उनके मरने के बाद सबके सामने आई.

उन्होंने इसे खुद लिखा था और उस पर अपने हस्ताक्षर भी किए थे. जब उनकी मौत हुई, तो अंबालाल ने अपने दोस्त का वादा पूरा किया. गांव में जब शवयात्रा निकली, तो ढोल बज रहे थे और अंबालाल अपनी आंखों में आंसू लिए नाचते जा रहे थे. किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा भी कोई दोस्त होता है जो अपने यार के लिए इस तरह विदाई का रंग भर दे.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल
यूजर्स कर रहे दिल से सलाम
वीडियो को @jpsin1 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...उसने अपने दोस्त की अंतिम इच्छा का सम्मान किया है, सलाम है भाई को. एक और यूजर ने लिखा...इस डांस के पीछे कितना दर्द है कोई नहीं समझ सकता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसे दोस्तों को दिल से सलाम.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























