रात में नाव में बैठ दलदल की सैर पर निकला शख्स, पैर फिसला और दरिंदे ने जकड़ ली गर्दन- डरा देगा वीडियो
वीडियो में दिखता है कि दलदल के अंदर पहले से घात लगाए बैठा एक विशालकाय आदमखोर अजगर शख्स पर टूट पड़ा. अजगर ने झटके से उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया और गर्दन के चारों ओर लपेटकर जोर से दबाने लगा.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. रात के अंधेरे में एक शख्स अपने साथियों के साथ गहरे और सड़े दलदल में नाव लेकर कुछ खोजबीन कर रहा था. सिर पर टॉर्च लगी हुई थी और चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ था. तभी अचानक उसका पैर फिसला और वो सीधे दलदल के पानी में जा गिरा. इसके बाद जो हुआ उसने देखने वालों की सांसे रोक दीं.
नाव से दलदल में गिरा शख्स, दरिंदे ने कर दिया हमला
वीडियो में दिखता है कि दलदल के अंदर पहले से घात लगाए बैठा एक विशालकाय आदमखोर अजगर शख्स पर टूट पड़ा. अजगर ने झटके से उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया और गर्दन के चारों ओर लपेटकर जोर से दबाने लगा. कुछ ही सेकंड में शख्स की हालत खराब होने लगी और वो अजगर की पकड़ से छूटने की कोशिश करने लगा लेकिन नाकाम रहा. नाव में बैठे उसके साथी चीखने लगे और पूरी ताकत से उसे बचाने की कोशिश करने लगे. बड़ी मशक्कत और हिम्मत दिखाकर उन्होंने किसी तरह अजगर को शख्स की गर्दन से अलग किया. पूरी घटना बेहद खौफनाक थी और देखने वाले भी सहम गए.
View this post on Instagram
वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है. लोग इसे अब तक का सबसे डरावना मंजर बता रहे हैं. कई यूजर्स लिख रहे हैं कि ऐसे हादसे दलदल और जंगलों में जाने के खतरों की असली तस्वीर पेश करते हैं. वहीं कुछ ने शख्स और उसके साथियों की बहादुरी की सराहना की है. वीडियो बहरहाल इंटरनेट पर वायरल है जिसे देखने के बाद यूजर्स की घिग्गी बंधी हुई है.
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को columbusadventures_bh नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या शख्स को बचा लिया गया? बेहद डरावना था. एक और यूजर ने लिखा...ये लोग बेवकूफ हैं, वहां जाने की जरूरत ही क्या थी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस तरह के स्टंट किसी दिन जान ले लेंगे.
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















