चलती कार में अचानक लगी आग तो शख्स ने कूदकर बचाई जान, Video देखिए
Shocking Video: राजस्थान में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जहां एक कार में अचानक आग लग गई, जिसके बाद चालक जलती हुई कार से कूद जाता है और अपनी जान बचा लेता है.

Trending Burning Car Video: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में बुधवार यानी 14 दिसंबर को एक चलती कार में आग लग गयी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये गनीमत रही कि कार चला रहा युवक मौका रहते जलती हुई गाड़ी से कूद गया और बाल-बाल बच गया. ये घटना लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर बने फ्लाईओवर पर हुई, जहां कार को धू-धू करके जलते हुए वायरल वीडियो में देखा जा सकता है.
राजस्थान में जलती कार का वीडियो (Burning Car Video) सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तहलका मच गया. हालांकि, कार में बैठा आदमी, समय रहते गाड़ी से बाहर निकलने में कामयाब रहा, जिससे कोई भी बड़ा हादसा टल गया. वो कहा जाता है न कि "जाको राखे साइयां मार सके ना कोय", ऐसा ही कुछ इस कार चालक के साथ भी हुआ और वो इस कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गया.
वीडियो देखिए:
A sudden fire broke out in a moving car on Sawai-Madhopur road in #Rajasthan on Wednesday. The person in the vehicle jumped from the spot and survived.
— SuVidha (@IamSuVidha) December 15, 2022
जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय#Trending #ViralVideos #Car #ACCIDENT pic.twitter.com/XgCNoIgMTG
घटना का वीडियो हुआ वायरल
घटना का वीडियो सवाई माधोपुर जिले के एक फ्लाईओवर पर रिकॉर्ड किया गया है, जिसे वहीं मौजूद जमा भीड़ में से किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया है और अब इसे सोशल मीडिया यूजर्स तेज़ी से शेयर कर रहे हैं. वीडियो में आपने देखा कि कार में लगी आग बहुत भयानक है. कार में लगी आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि कार लगभग राख हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती है और काफी मशकक्त के बाद इस आग पर काबू पा पाती है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















