इमारत की छत पर स्टंट करना शख्स को पड़ा भारी, बैलेंस बिगड़ने से जमीन पर गिरा
सोशल मीडिया पर एक स्टंट वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक इमारत की छत पर स्टंटमैन को जमीन पर गिरते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.

इन दिनों स्टंट का खुमार युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. कुछ लोग स्टंट के पीछे इस कदर पागल हो गए हैं कि उन्हें अपनी जान तक की भी फ्रिक नहीं होती है. कई मौकों पर देखा गया है कि स्टंट करने के दौरान लोगों के पैंतरे गलत हो जाते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें गंभीर चोट या फिर अपनी जिंदगी से चुकाना पड़ता है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को इमारत की छत पर स्टंट करते देखा जा रहा है, जिस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ने के कारण वह इमारत से नीचे जमीन पर धड़ाम से गिरते देखा जा रहा है. वीडियो देख कई यूजर्स सकते में गए हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इमारत काफी ऊंची है और शख्स अपने सिर के बल जमीन पर गिरता है.
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में एक स्टंटमैन को एक ऊंची इमारत की छत पर फ्रंट फ्लिप करने की कोशिश करते देखा जा रहा है. इस दौरान वह सफलतापूर्वक अपनी फ्लिप पूरी कर लेता है. वहीं लैंडिंग के दौरान अपना बैलेंस खो देता है. जिसके बाद उसे इमारत के ऊपर से फिसलकर धड़ाम से जमीन पर गिरते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 1 लाख 17 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. जिसे हजारों की संख्या में यूजर्स ने लाइक भी किया है. वीडियो में ऊंचाई से गिर रहे शख्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गिरने से उसे काफी गंभीर चोट आई होगी.
इसे भी पढ़ेंः
बर्फ के चादर से ढकी पहाड़ों पर दौड़ती बकरी, रफ्तार देख रह जाएंगे दंग, वीडियो वायरल
लड़की ने दोस्त के साथ किया ऐसा प्रैंक, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























