फर्राटेदार संस्कृत में क्रिकेट कमेंट्री सुनकर आप हैरान रह जाएंगे, Video देखिए
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ लड़के गली क्रिकेट खेल रहे हैं और वीडियो बनाने वाला शख्स धाराप्रवाह संस्कृत में कमेंट्री कर रहा है. ये वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.

Trending Sanskrit Video: क्रिकेट के शौकीन लोगों को कहीं कोई क्रिकेट खेलते दिख जाता है तो कुछ देर उनके पैर वहां जरूर ठहर जाते हैं. क्रिकेट कहीं भी कोई भी खेल रहा हो, चाहे नेशनल या इंटरनेशनल या फिर गली क्रिकेट, मैच के पीछे की जा रही कमेंट्री इस खेल को देखने के उत्साह को और भी अधिक बढ़ा देती है. आपने हिंदी-अंग्रेजी में अक्सर क्रिकेट कमेंट्री सुनी होगी, लेकिन क्या आपने कभी संस्कृत में क्रिकेट कमेंट्री होते देखी है? नहीं ना, इस वीडियो में आपको ऐसा ही कुछ नजर आने वाला है.
वायरल वीडियो में एक लड़के को संस्कृत में गली क्रिकेट के खेल पर कमेंट्री करते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में लड़कों के एक समूह को एक छोटे से एरिया में क्रिकेट खेलते हुए दिखाया गया है. वहीं आस पास घरों में कुछ लोग भी मौजूद रहते हैं जो गली क्रिकेट के साथ ही इस फर्राटेदार संस्कृत में की जा रही कॉम्नेट्री का आनंद लेते वीडियो में दिखाई देते हैं.
वीडियो देखिए:
Sanskrit and cricket pic.twitter.com/5fWmk9ZMZy
— lakshmi narayana B.S (@chidsamskritam) October 2, 2022
वीडियो आ रहा है लोगों को पसंद
इस अनोखे एयर दमदार वीडियो को ट्विटर पर "लक्ष्मी नारायण बीएस" की आईडी से साझा की गई है. वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक दो लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को 13 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक भी किया है. वीडियो पर आ रहे यूजर्स के कमेंट्स से साफ पता चलता है कि संस्कृत में की जा रही क्रिकेट कमेंट्री (Cricket Commentry) से वो कितने प्रभावित हैं.
ये भी पढ़ें:
तोता बना Rockstar, गिटार की धुन पर जमकर लगाए सुर, बेहद क्यूट है ये Video
गोलगप्पे की शौकीन है गाय और उसका बछड़ा, चटकारे लेकर खाते Video वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















