मैग्नीफाइंग ग्लास से मैजिक! शख्स ने लकड़ी पर बना दी Virat Kohli की तस्वीर, मिनटों में वायरल हुआ वीडियो
इंडियन आर्टिस्ट्स क्लब के इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'विराट-आर्ट फ्रॉम सनलाइट'

Virat Kohli Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसे आर्टिस्ट (Artist) हैं जो अपने पसंदीदा क्रिकेटर या स्टार को कुछ न कुछ डेडिकेट करना चाहते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आर्टिस्ट ने मैग्नीफाइंग ग्लास (Magnifing Glass) और लकड़ी के एक टुकड़े का उपयोग करते हुए भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की तस्वीर बनाई है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर आर्टिस्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आर्टिस्ट की प्रतिभा के प्रभावशाली प्रदर्शन से कई लोग दंग रह गए हैं.
इंडियन आर्टिस्ट्स क्लब के इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'विराट-आर्ट फ्रॉम सनलाइट' आर्टिस्ट विग्नेश द्वारा पोस्ट किया गया था. वीडियो में आर्टिस्ट ने एक दूरी पर रखी लकड़ी की सतह पर विराट कोहली की तस्वीर बनाने के लिए एक आवर्धक कांच का उपयोग कर किया है. आर्टिस्ट ने लेंस का उपयोग बोर्ड में सूरज की किरण को पुनर्निर्देशित करने के लिए किया है. उसने लकड़ी को जलाकर यह आर्ट क्रिएट किया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर यूजर्स आर्टिस्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
लोग जमकर दे रहे अपना रिएक्शन
इस वीडियो को 19 अप्रैल को शेयर किया गया था. वीडियो को 2.1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, और संख्या अभी भी बढ़ रही है. लोग इसपर तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. विराट के चाहने वाले भी इसपर लगातार कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि आईपीएल 2023 में भी विराट कोहली का फॉर्म शानदार चल रहा है. विराट कोहली के फैंस करोड़ों में हैं, जो उन्हें बेहद स्पोर्ट करते हैं.
ये भी पढ़ें-
'फोटोशूट के पैसे वापस करो', पति से हुआ तलाक तो महिला ने उड़ाई Wedding Photographer की नींद
Source: IOCL






















