2025 का शाहजहां! अपनी बीवी के लिए बनवाया दिया 4 BHK ताजमहल, वीडियो देख सन्न रह जाएंगे आप
यह अनोखा घर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में मौजूद है. इस शानदार 4BHK आशियाने को वहां के बिजनेस मैन आनंद प्रकाश चौकसे ने अपनी पत्नी के लिए खास तौर पर बनवाया है.

सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक वीडियो ने जबरदस्त तहलका मचाया हुआ है. इस वीडियो में दिख रहा है एक ऐसा आलीशान घर, जिसे देखकर हर किसी की नजर ठहर जा रही है. वजह है इस घर की बनावट, जो बिल्कुल ताजमहल जैसी नजर आती है. दूर से देखने पर लगता है मानो आगरा का ताजमहल ही कहीं और खड़ा हो गया हो. मगर दिलचस्प बात यह है कि यह कोई ऐतिहासिक इमारत या होटल नहीं है, बल्कि एक दंपति का निजी घर है.
पति ने पत्नी के लिए सच में बनवा दिया ताजमहल
यह अनोखा घर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में मौजूद है. इस शानदार 4BHK आशियाने को वहां के बिजनेस मैन आनंद प्रकाश चौकसे ने अपनी पत्नी के लिए खास तौर पर बनवाया है. इसे उन्होंने प्यार की मिसाल के तौर पर तैयार कराया है, ठीक वैसे ही जैसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज के लिए ताजमहल बनवाया था. इस घर के निर्माण में भी न केवल डिजाइन पर खास ध्यान दिया गया है, बल्कि हर छोटी-बड़ी डिटेल में ताजमहल की झलक साफ नजर आती है. चमकदार सफेद रंग की यह इमारत दूर से ही लोगों का ध्यान खींच लेती है. इसकी ऊंची मीनारें, गुंबद और खूबसूरत नक्काशी बिल्कुल ताजमहल की याद दिलाते हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोग इसे 'मध्य प्रदेश का ताजमहल' कहकर बुला रहे हैं तो कुछ इसे सच्चे प्यार का आधुनिक जमाने का उदाहरण बता रहे हैं.
View this post on Instagram
बुरहानपुर के बिजनेसमैन ने कर दिखाया कारनामा
आनंद प्रकाश चौकसे का कहना है कि वह शुरू से ही ताजमहल की खूबसूरती के दीवाने थे और हमेशा से अपनी पत्नी के लिए कुछ खास करना चाहते थे. इसी ख्वाहिश ने उन्हें यह शानदार आशियाना बनवाने के लिए प्रेरित किया. अब उनका यह घर न सिर्फ उनके परिवार के लिए एक खूबसूरत रहने की जगह है बल्कि बुरहानपुर शहर के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र बन चुका है. आनंद चौकसे शहर में एक रेजीडेंशियल स्कूल चलाता हैं जिसमें करीब 2200 बच्चे पढ़ते हैं. उनका कहना है कि यही उनका परिवार है.
यह भी पढ़ें: एयर इंडिया प्लेन क्रैश से ठीक पहले का बताकर फेसबुक लाइव हो रहा वायरल, यूजर्स ने बता दिया सच
यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो को priyamsaraswat नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....वाह भाई, 2025 का शाहजहां दिखा दिया आज तो. एक और यूजर ने लिखा...भाई प्यार हो तो ऐसा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...एक मर्द है जो ताजमहल बनवाए जा रहा है, एक औरत है जो कत्ल किए जा रही है.
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में मैच के दौरान हुई नए मेहमानों की एंट्री, लोग बोले- अफ्रीका की इज्जत बचाने आए हैं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















