खूबसूरत साध्वी, चिमटे से पिटाई और IIT वाले बाबा... महाकुंभ में खूब वायरल हुए ये वीडियो
Viral Video: महाकुंभ 2025 में अलग अलग चेहरे अपनी अपनी हरकतों और बयानों से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. जिनमें साध्वी हर्षा, IIT बाबा और चिमटे वाले बाबा सबसे ज्यादा चर्चा में रहे हैं.

महाकुंभ की शुरुआत उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ( इलाहाबाद) में आज यानी 13 जनवरी से हो चुकी है. अब धर्म का इतना बड़ा आयोजन हो जिसमें लाखों लोग शामिल हो रहे हों, और वहां खटपट ना हो ये तो कैसे संभव है. महाकुंभ के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. इन सभी में जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो चिमटे वाले बाबा, साध्वी हर्षा जिसे कुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी भी कहा गया तो वहीं आईआईटी वाले बाबा ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर बखूबी खींचा. इन सभी को यूजर्स ने सराहा भी और इनकी आलोचनाएं भी जमकर हुई. कई लोगों ने तो ट्रोलर्स से परेशान होकर कुंभ तक को छोड़ दिया.
साध्वी हर्षा रहीं आकर्षण का केंद्र
आपको बताते चलें कि Host Harsha यानी कि साध्वी हर्षा ने जैसे ही कुंभ में एंट्री मारी वो तुरंत वायरल हो गईं. जिसके बाद उनकी पुरानी वीडियो को लेकर के ट्रेलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, और आरोप लगाया कि वह सस्ती लोकप्रियता के लिए भगवा पहन कुंभ का सहारा ले रही है. जिसके बाद हर्षा काफी आहत भी हुई और उन्होंने रोते हुए मीडिया को अपनी पीड़ा बताई. जिसके बाद उन्होंने महाकुंभ बीच में ही छोड़ दिया. हाल ही में साध्वी हर्षा साध्वी की नकली जटाओं वाला वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो फिर से कुंभ में एंट्री कर सकती हैं.
“पाखंडी साध्वी” को “जटा” लगवाते हुए देख लीजिए 👇
— Anika Pandey (@Anika_Pan) January 17, 2025
दीदी BigBoss में जाकर पैसा छापना चाहती है, और सोशल मीडिया जैसे Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती है.
Instagram के फॉलोअर्स बढ़ गए, और अब BigBoss के नए सीजन में बुलावा भी आ जाएगा. pic.twitter.com/1A70Gwf9k8
चिमटे वाले बाबा ने की थी जमकर रिलाई
कुंभ में जो चेहरा सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है वो हैं चिमटे वाले बाबा. ये चिमटे वाले बाबा इसलिए हैं क्योंकि गुस्सा आने पर ये किसी को भी चिमटा उठाकर कूट देते हैं. महाकुंभ की शुरूआत में उन्होंने सवाल पूछ रहे एक यूट्यूबर को चिमटा उठाकर कूट डाला था. इसके बाद भी चिमटे वाले बाबा ने एक और यूट्यूबर को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था. काफी सारे वीडियो इन बाबा के इंटरनेट पर वायरल हैं और लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं.
महाकुम्भ में तंग करने वाले यूटूबर पत्रकारों को चिमटे से सबक सीखाते हुए बाबा जी pic.twitter.com/e9wh82geu8
— Geeta Patel (@geetappoo) January 18, 2025
यह भी पढ़ें: ये तो खेल हो गया! दुल्हन की एक्टिंग के लिए मंडप पर पहुंची महिला की सच में हो गई शादी, अब पहुंची कोर्ट
IIT पासआउट बाबा
आईआईटी वाले बाबा को तो आप जान ही गए होंगे. लोगों का दावा है कि यह बाबा नशे की हालत में कुछ भी बोल देते हैं. अब लोगों को यह बात कहने का एक मौका और मिल गया है. क्योंकि सोशल मीडिया पर आईआईटी वाले बाबा उर्फ अभय सिंह ग्रेवाल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लोगों को सुदर्शन चक्र से काटने की बातें करते दिखाई दे रहे हैं.
बहुत बड़ा “गजेड़ी” है यह IIT वाला बाबा..
— Anika Pandey (@Anika_Pan) January 20, 2025
अब कह रहा है..👇
महादेव ने मुझे कहा मैं विष्णु हूँ . मैं सुदर्शन से सभी को काट दूँगा. अगर सुदर्शन से नहीं ख़त्म हुए तो त्रिशूल से ख़त्म कर दूँगा..😂😂
..टूटेंगे सारे भ्रम धीरे धीरे.. pic.twitter.com/TTmq2KwkqD
वीडियो में बाबा ने कहा कि तुम लोग मेरी ताकत को पहचान जाओ वरना जब तक तुम्हें एहसास होगा मैं तुम्हें सुदर्शन से काट चुका हूंगा. वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इनके अलावा मोनालिसा भी कुंभ में खूब वायरल हो रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















