Watch: तेंदुए और हिरण ने एक साथ एक ही तालाब पर पिया पानी, इंसानियत को दिया संदेश
Viral News: तेंदुए और हिरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो हिरण और एक तेंदुए को एक साथ एक ही तालाब पर पानी पीते देखा जा रहा है.

Trending News: सोशल मीडिया (Social Media) पर वाइल्ड लाइफ एनिमल (Wildlife Animal ) के हैरतअंगेज कारनामों से भरे वीडियो (Adventures Video) अक्सर वायरल (Viral Video) होते नजर आते हैं. ये देख यूजर्स काफी रोमांचित होते हैं और उसे तेजी से शेयर करते हैं. हाल ही में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जो हमारे समाज को खास मैसेज भी दे रहा है.
हर किसी को पता है कि जंगलों पाए जाने वाले मांसाहारी खुंखार जानवर अक्सर कमजोर जानवरों को अपना शिकार बना कर मार डालते हैं. वायरल हो रही नई वीडियो में हमें ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलता, वीडियो में एक तेंदुआ और दो हिरण बड़े ही आराम से तालाब पर पानी पीते नजर आते हैं.
"It's coexistence or no existence."
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 29, 2022
When animals can celebrate tolerance as their religion, we have ‘saitans’ beheading fellow brother in the name of faith & belief. Simply barbaric 😒 pic.twitter.com/myF61cxyHC
आईएफएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
वायरल हो रही इस क्लिप को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने खास संदेश के साथ शेयर किया है. वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन देते हुए सुशांत नंदा ने लिखा, 'जब जंगलों में रहने वाले आपसी प्रेम के साथ रह सकते हैं. वहीं आस्था और विश्वास के नाम पर अपने साधी भाई बंधुओं का सिर कलम करने वाले शैतान हैं.'
एक साथ एक ही तालाब पर पानी पीते नजर आए
वीडियो में एक तेंदुए (Leopard) को तालाब से पानी पीते देखा जा रहा है. इसी समय एक हिरण (Deer) तालाब में खड़े होकर सिर्फ उसे ही घूर रहा होता है. तेंदुआ का पूरा ध्यान पानी पीने पर होता है. वह हिरण को कुछ भी नहीं करता है. इसी दौरान एक अन्य हिरण जंगल (Forest) से निकलकर आ जाता है, जो तेंदुए को थोड़ा डरता है लेकिन उसके शांत रहने पर उसके सामने आकर थोड़ी दूरी पर जाकर वह भी पानी पीने लगता है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: बहते नाले में जा फंसा कुत्ते का बच्चा, एक मां की तड़प देखकर यूजर्स की आंखें हुई नम
Watch: वेंडिग फोटोशूट का ये वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी, वायरल हुआ वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















