बिल्ली के सामने भीगी बिल्ली बन गया तेंदुआ, वजह जानकर दंग रह जायेंगे आप, देखें Video
Viral Video: आईएफएस अधिकारी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुएं के अंदर एक बिल्ली और तेंदुआ को फंसे हुए देखा गया है. वीडियो देख लोग बोले- समय बड़ा बलवान है.

Trending Video: शिकारी जानवर से बचने के लिए छोटे जानवर अक्सर अपनी जान बचाकर भागते हुए देखे जाते हैं. कभी-कभी तो वो बच निकलते हैं और कभी इन शिकारियों का शिकार बन जाते हैं. वहीं कई बार शिकार के साथ-साथ शिकारी भी ऐसा फंस जाते हैं कि दोनों के लिए स्थिति बिलकुल अलग हो जाती है. हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक तेंदुआ और बिल्ली एक कुएं में साथ फंसे हुए हैं और तब ये छोटी बिल्ली, बड़ी बिल्ली को कैसे परेशान करने लगती है.
कभी-कभी जीवन में ऐसे मौके आते हैं जब जीवन और मौत के बीच बस चंद सेकेंड का फैसला होता है. जानवरों के साथ तो ऐसा हमेशा ही होता है. जंगली जानवर, छोटे जानवरों का शिकार करके पेट की आग को शांत करते हैं. शिकारी का एक वार, शिकार का काम तमाम कर देता है. इसके विपरीत एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक तेंदुआ, बिल्ली का पीछा करते-करते उसके साथ-साथ एक कुएं में गिर जाता है. कुएं में गिरते ही स्थिति एकदम बदल जाती है. वीडियो में आप देखेंगे कि तेंदुआ कुएं के किनारे एक तरफ बैठा हुआ है और बिल्ली निडर होकर टहल रही है. इतना ही नहीं ये छोटी बिल्ली, बड़ी जंगली बिल्ली की पूंछ पकड़कर उसे परेशान भी करती है. हालात के आगे मजबूर तेंदुआ कुछ नहीं करता है.
वीडियो देखिए:
In that moment of life and death, your survival is most important than anything else. A leopard fell into a well while chasing a cat..
— Surender Mehra IFS (@surenmehra) February 15, 2023
Video Via: @ranjeetnature #Survival #wildlife #nature @MahaForest @susantananda3 pic.twitter.com/ikZ5HdI4b4
ये कहां आ गए हम..
इस दिलचस्प वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है. इस वीडियो में आपने कि कैसे कुएं में गिरने के बाद एक तेंदुआ, बिल्ली का शिकार करना भूल गया है. बिल्ली, तेंदुए को दबोचने आती है फिर भी तेंदुआ भीगी बिल्ली की तरह रिएक्ट करता है और इस छोटी बिल्ली को कुछ भी नहीं नुकसान नहीं पहुंचाता है. इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
'दिन शगना दा' पर दोस्तों ने की मजेदार जुगलबंदी, कोई बना दुल्हनिया तो किसी ने पीटे बर्तन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















