Trending News: दुनिया के सबसे भारी लड़के ने घटाया वजन, अब पहचान पाना हुआ मुश्किल
Trending News: दुनिया के सबसे भारी लड़के ने अपना वजन कम कर लिया है, उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसे देख उसे पहचान पाना मुश्किल हो रहा है.

Trending News: आज के समय में शरीर का बढ़ता वजन हमारे लिए सबसे ज्यादा हानीकारक होता है. इसलिए हर कोई अपना वजन घटाने के लिए कड़ी मेहनत करते दिखाई देता है. वहीं अगर आपसे यह पूछा जाए कि क्या आप दुनिया के सबसे भारी इंसान को पहचानते हैं तो इसका जवाब देना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. फिलहाल इन दिनों एक ऐसे ही शख्स की तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जो एक वक्त में दुनिया का सबसे भारी लड़का हुआ करता था.
जी हां, आज हम दुनिया के सबसे भारी लड़के खालिद मोहसिन अल शायरी की बात कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि जिस वक्त इसकी उम्र 17 साल थी उस समय यह तकरीबन 610 किलोग्राम का था. फिलहाल अब इसकी उम्र 29 साल की हो गई है. वहीं समय के साथ बदलते हुए इसने अपना काफी वजन घटा लिया है. हाल ही में इसकी एक तस्वीर सामने आई थी. जो काफी तेजी से वायरल होते देखे जा रही है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2013 में खालिद अपने वजन के कारण चल पाने के भी काबिल नहीं थे. बताया जाता है कि उनका वजन इस कदर बढ़ गया था कि वह तकरीबन 3 साल तक अपने कमरे से बाहर तक नहीं निकले थे. जिसके बाद साल 2013 में जब इस बारे में सउदी के दिवंगत किंग अब्दुल्ला ने इंसानियत के नाते इसके इलाज की पहल की थी.
इसे भी पढ़ेंः Trending News: OMG! मेडिकल साइंस का कमाल, लकवाग्रस्त शख्स के दिमाग में लगाई चिप और दिमाग से ही लिखा ट्वीट
खबरों के अनुसार खालिद को रेस्क्यू करना आसान नहीं था. उसे उसके कमरे से निकालने के लिए सबसे पहले उसके कमरे की दिवार को तोड़ा गया, जिसके बाद उसे लिफ्ट की मदद से कमरे से बाहर लाया गया था. खालिद को इलाज के लिए मेडिकल सिटी ले जाया गया. जहां पर उसने डॉक्टर्स की मदद से तेजी से वजन कम करना शुरू कर दिया.
बताया जा रहा है कि खालिद ने अपना वजन कम करने के लिए सबसे ज्यादा अपनी डाइट पर ध्यान दिया. इसके साथ ही उसने एक्सरसाइज के अलावा कई सर्जरी और थैरेपी के जरिए अपने शरीर का वजन कम करने में सफलता पाई. एक रिपोर्ट के अनुसार अब उनका वजन तकरीबन 64 किलो के आस पास है.
इसे भी पढ़ेंः Watch: परिवार ने अजनबी के लिए खरीदा लंच, बदले में मिला हैरान करने वाला गिफ्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















