क्लासरूम में स्टूडेंट से शादी रचाने का वीडियो हुआ था वायरल, अब महिला प्रोफेसर ने खुद दे दिया इस्तीफा
Female Professor Resigned After Marriage Controversy: अपने स्टूडेंट के साथ शादी के वीडियो के वायरल होने के बाद महिला प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा मामला.

Female Professor Resigned After Marriage Controversy: सोशल मीडिया बड़ी अजीब जगह है. अगर इसका सही से इस्तेमाल किया जाए तो यह आपको अर्श से फर्श पर पहुंचा सकता है. वहीं लेकिन आप से जरा सी चूक हो गई तो फिर आपकी अच्छी खासी जिंदगी में रायता फैल जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ है पश्चिम बंगाल की मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी की एक महिला प्रोसेसर के साथ.
हाल ही में जिनका स्टूडेंट से शादी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. और अब खबर आ रही है कि नादिया जिले के हरिंगहाटा की इस महिला प्रोफेसर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया पर फेम के चक्कर ने प्रोफेसर के करियर का गेम बजा दिया. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
महिला प्रोफेसर को दना पड़ा इस्तीफा
हाल ही में पश्चिम बंगाल की एक यूनिवर्सिटी की एक महिला प्रोफेसर और उसके स्टूडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, वायरल इस वीडियो में महिला प्रोफेसर शादी के जोड़े में नजर आ रही थीं. तो वहीं स्टूडेंट दूल्हे के रूप में था. दोनों एक दूसरे के गले में माला डाली और स्टूडेंट ने मांग में सिंदूर भर के आखिरी रस्म पूरी कर दी. लेकिन जैसे ही इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो महिला प्रोफेसर पायल बनर्जी ने अपना इस्तीफा दे दिया.
यह भी पढ़ें: यहां दीवार से लेकर दरवाजे तक सोने के! ऐसा है दुनिया का पहला 10 स्टार होटल
असली नहीं थी प्रोफेसर स्टूडेंट की शादी
लेकिन इस पूरे मामले में गौर करने वाली बात यह है की ना तो प्रोफेसर पायल बनर्जी ने अपने स्टूडेंट के साथ शादी की और ना ही वह सब कुछ हुआ वह असली था. बल्कि प्रोफेसर पायल बनर्जी यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी की प्रोफेसर है और यूनिवर्सिटी के एक साइको ड्रामा में हिस्सा ले रही थी. वहां उनका यह किरदार था. ऐसै उन्होंने वीडियो वायरल होने के बाद कहा.
यह भी पढ़ें: शिकारी खुद हो गया शिकार, खाने के चक्कर में कुएं में गिर गया टाइगर- वीडियो हुआ वायरल
लेकिन जब तक यह बात सामने आती. तब तक बहुत देर हो चुकी थी. प्रोफेसर ने साइकोलॉजी डिपार्मेंट की साख खराब करने को लेकर वीडियो लीक करने का आरोप लगाया है. फिलहाल मामले की जांच के लिए यूनिवर्सिटी ने कमेटी बिठा दी है. और जांच पूरी होने तक प्रोफेसर को छुट्टी पर जाने के लिए कह दिया है.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के मेंबर को पुलिस ने समझ लिया फैन, होटल में एंट्री से रोकने वाला वीडियो जमकर वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















