जापानी लड़कियों ने काला चश्मा पर किया कमरतोड़ डांस, Video देखकर थिरकने लगेंगे आप
Viral Video: वीडियो में आप जापानी लड़कियों के एक समूह को काला चश्मा गाने पर अपने जोरदार डांस मूव्स दिखाते देखेंगे. ये वीडियो लोगों को बहुत अट्रैक्ट कर रहा है.

Trending Dance Video: सोशल मीडिया पर समय-समय पर कई डांस ट्रेंड वायरल होते रहते हैं, लेकिन एक डांस ट्रेंड है जो पुराना होने का नाम ही नहीं ले रहा है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना पर फिल्माए गए गीत काला चश्मा को जबसे नॉर्वे डांस ग्रुप (Norway Dance Group, The Quick Style) ने अपने स्टाइल में पेश किया हुआ तबसे हर कोई इनके डांस ट्रेंड को ही फॉलो करता हुआ दिखाई दे रहा है. अब जापानी लड़कियों को इस गाने पर अपने जलवे बिखेरते देखा गया है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) में स्कूल यूनिफॉर्म पहने कुछ लड़कियों को बॉलीवुड के गाने काला चश्मा पर डांस करते देखा गया है. ये सभी लड़कियां जापानी हैं और इस वायरल डांस ट्रेंड के स्टेप्स को फॉलो करते हुए कुछ खुद डांस स्टेप्स भी इसमें मिक्स करते हुए दिखती हैं. डांस करते समय इन लड़कियों की एनर्जी देखते बनती है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
जापानी लड़कियों ने मचाया धमाल
काला चश्मा ट्रेंड शुरू करने वाले नॉर्वे डांस ग्रुप को फॉलो करते हुए अब इन लड़कियों के एक ग्रुप का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है जो खुद नॉर्वे डांस ग्रुप ने अपने पेज "thequickstyle" पर पोस्ट किया है.
वीडियो के कैप्शन में दिया गया है कि, "रुझान खत्म नहीं होना चाहता! दुनिया भर में," नॉर्वे डांस ग्रुप के इस इंस्टा पेज पर इनके 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. काला चश्मा गाने पर डांस करती इन लड़कियों को एक ही जैसी ड्रेस पहने और पैरों में मोजे के साथ जूते पहने देखा जा सकता है. लड़कियों ने इस गाने का हुक स्टेप भी किया है जिसमें जमीन पर गिरना और डांस करना शामिल है.
ये भी पढ़ें:-
कच्चा बादाम फेम Anjali Arora का नया बोल्ड डांस वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखिए
ग्रैविटी पर भारी पड़ा आंटियों का डांस, जबरदस्त है ये डांस Video
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















