भाई कहां से किस्मत लिखवाई? इंस्टाग्राम पर बनी अमेरिकन गर्लफ्रेंड, अब मिलने पहुंच गई घर
आंध्र प्रदेश का एक फोटोग्राफर अपनी प्रेम कहानी को बयान करता दिखाई दे रहा है. उसकी गर्लफ्रेंड भी उसके साथ वीडियो में है जो अमेरिका से सब कुछ छोड़ छाड़कर केवल उसके लिए भारत आई है.

कहते हैं प्यार की ना कोई उम्र होती है और न ही प्यार जात पात के बंधन को देखता है. लेकिन कई बार प्यार हद और सरहद से भी आगे निकल जाता है. जब आशिकी अपने उरूज पर होती है तो फिर दुनिया की कोई ताकत दो प्रेम करने वालों को मिलने से नहीं रोक सकती. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आंध्र प्रदेश का एक फोटोग्राफर अपनी प्रेम कहानी को बयान करता दिखाई दे रहा है. उसकी गर्लफ्रेंड भी उसके साथ वीडियो में है जो अमेरिका से सब कुछ छोड़ छाड़ कर केवल उसके लिए भारत आई है.
अपने प्रेमी चंदन से मिलने अमेरिका से आ गई जैकलीन
लड़की का नाम जैकलीन है और उसकी मुलाकात आंध्र प्रदेश के चंदन से इंस्टाग्राम पर हुई थी. गवाह बना था इंस्टाग्राम का डीएम यानी डायरेक्ट मैसेज. इसके बाद धीरे धीरे चैट होने लगी और फिर वीडियो कॉल ने दोनों की मोहब्बत पर पुख्ता सील लगा दी. दोनों एक दूसरे को 14 महीने तक डिजिटल तरीके से डेट करते रहे इसके बाद जैकलीन ने भारत आने का फैसला कर लिया और वो सब कुछ छोड़कर अपनी मोहब्बत यानी चंदन के पास आ पहुंची.
View this post on Instagram
जैकलीन ने सोशल मीडिया पर चंदन से पहली मुलाकात का वीडियो शेयर किया. मजेदार बात ये है कि जैकलीन, चंदन से 9 साल बड़ी है. लेकिन प्यार ने न उम्र देखी और न ही समुद्र की हद. जैकलीन अपने प्रेमी से मिलने भारत चली आई.
यह भी पढ़ें: अरे भाई रुक जा...दुल्हन को विदा कर घर ला रहा था दूल्हा, कार में ही हो गया शुरू; वीडियो वायरल
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आप मेरे पसंदीदा कपल हो. एक और यूजर ने लिखा...कितनी प्यारी और खूबसूरत प्रेम कहानी है, मेरा तो दिल खुश हो गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...प्यार की कोई सीमा नहीं होती, आनंद आ गया.
यह भी पढ़ें: ये टेक्नोलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए...वाशिंग मशीन में आलू छीलने का वीडियो वायरल यूजर्स, बोले- 'मसाला भी डाल देती'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















