IPL फाइनल से पहले वायरल हो रही विराट कोहली की ये तस्वीर, श्रेयस अय्यर को चिढ़ाने पर खूब मजे ले रहे लोग
आज का फाइनल तो बदला लेने वाला है, बस खेल नहीं ये पूरी की पूरी फिल्म है. वायरल हो रही तस्वीर इसी सीजन की है जो कि अब इस फाइनल के पर्सनल होने का सबब बन चुकी है.

Trending News: आईपीएल 2025 का फाइनल जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे माहौल सिर्फ क्रिकेट का नहीं, जज्बातों का बनता जा रहा है. मैदान में सिर्फ बल्ला और गेंद नहीं, ईगो और हंसी का हिसाब भी बराबर होने जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर ने जैसे पूरे मुकाबले को 'पर्सनल' बना दिया है. इसमें विराट कोहली श्रेयस अय्यर का मजाक उड़ाते हुए और उन्हें चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं और अब फैंस कह रहे हैं- "आज का फाइनल तो बदला लेने वाला है, बस खेल नहीं ये पूरी की पूरी फिल्म है." वायरल हो रही तस्वीर इसी सीजन की है जो कि अब इस फाइनल के पर्सनल होने का सबब बन चुकी है.
वायरल हो रही श्रेयस और विराट कोहली की ये तस्वीर
दरअसल, आईपीएल के इसी सीजन के एक लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हरा दिया था. इस मैच में विराट कोहली शानदार खेल दिखाते हुए मैच को एक तरफा ला खड़ा किया था. फिर जीतने के बाद विराट ने श्रेयस अय्यर को गजब अंदाज में चिढ़ाया भी था.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: हमने ही तो बंद कर रखा है... पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कराची एयरपोर्ट पर नहीं मिला पानी, लोगों ने ले ली मौज
अब इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर यूजर्स ट्रेंड करा रहे हैं और श्रेयस को सलाह दे रहे हैं कि लोहा गर्म है और ये हथौड़ा मारने का एक दम ठीक समय है. इंटरनेट पर आईपीएल 2025 का मुकाबला अब केवल मुकाबला नहीं रह गया है बल्कि इसे पर्सनल ईगो और भड़ास निकालने का जरिया बनाने की पूरी कोशिश यूजर्स करते दिखाई दे रहे हैं.
यदि आज Punjab Kings RCB को हराकर IPL की ट्रॉफी जीत जाती है तो यह तस्वीर यादगार बन जाएगी।
— NIKHIL YADAV (@YadavNikhil00) June 3, 2025
इसी सीजन के एक मैच में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Punjab Kings को हरा दिया था,
मैच हराने के बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर को कुछ इस अंदाज़ में चिढ़ाया था। #PBKSvRCB pic.twitter.com/tduCLS4zlT
बदले का वक्त है, बोले यूजर्स
तस्वीर को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है. अब ऐसे में RCB और PBK के फैंस भी खासे जोश में दिखाई दे रहे हैं और तरह तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कुछ भी कर लो, जीतेगी तो आरसीबी ही. एक और यूजर ने लिखा...पंजाब किंग्स फाइनल में विराट का गुरूर तोड़ेगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये फाइनल नहीं फुल ऑन बदले का वक्त है.
यह भी पढ़ें: दुल्हन ने हाथ पकड़ने से किया इनकार तो दूल्हे ने गोद में उठा लिया, शर्म से पानी पानी हुआ पूरा परिवार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















