Viral Video: 'लगावेलू जब लिपिस्टिक...' भोजपुरी गाने पर अपनी दुल्हनिया संग जमकर नाचा ये स्टार क्रिकेटर, देखें वीडियो
Mukesh Kumar Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भोजपुरी गाने पर वह भोजपुरी गाने पर अपनी दुल्हनिया संग जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.

Mukesh Kumar Marriage Video: टीम इंडिया के स्टार प्लेयर और बॉलर मुकेश कुमार बीते दिन शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने मंगलवार (28 नवंबर) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले से शादी के लिए छुट्टी ली थी. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. मुकेश कुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का हिस्सा है, लेकिन उन्होंने तीसरे टी20 में बीसीसीआई से शादी के लिए छुट्टी मांगी थी. तीसरे टी20 मैच में उनकी जगह आवेश खान को मौका दिया गया था. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भोजपुरी गाने पर वह भोजपुरी गाने पर अपनी दुल्हनिया संग जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुकेश कुमार और उनकी पत्नी भोजपुरी गाने पर डांस कर रही हैं. इस शादी में कुछ खास मेहमान शामिल हुए थे. मुकेश कुमार की शादी गोरखपुर के एक होटल में संपन्न हुई है. मुकेश की वाइफ का नाम दिव्या है जो बनियापुर के बेरुई गांव की रहने वाली है. मुकेश कुमार की शादी में उनके दोस्त भी जमकर डांस करते हुए दिखे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
हल्दी की रस्म में भोजपुरी गीत पर जमकर नाचे भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार और उनकी दुल्हिनियां।#MukeshKumar #Cricket pic.twitter.com/pj6NR6zrpO
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) November 28, 2023
हल्दी की रस्म में दोस्तों के साथ जमकर नाचे भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार 😍❤️#MukeshKumar #Cricket pic.twitter.com/zBTwkeBIep
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) November 28, 2023
तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं मुकेश कुमार
बता दें कि मुकेश कुमार भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज़ के दौरे पर तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू किया था. वे अब तक 1 टेस्ट, 3 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्हें 2, वनडे में 4 और टी20 इंटरनेशनल में भी 4 विकेट मिल चुके हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले मुकेश कुमार 10 आईपीएल खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 46.57 की औसत से 7 विकेट झटक लिए हैं. मुकेश ने 2023 में ही आईपीएल डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL























