Video: बहुत खूब! अमेरिकन पति का स्वागत कर इंटरनेट पर छाई भारतीय लड़की, लोग बोले- चांद नज़र आ गया
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय महिला अपने अमेरिकन पति का भारतीय अंदाज में स्वागत करती नजर आ रही है. देखें वायरल वीडियो.

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय महिला अपने अमेरिकन पति का पारंपरिक अंदाज में स्वागत करती नज़र आ रही है. यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आया है. भारतीय महिला के इस जबरदस्त डांस ने सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया है. ये डांस लोगों के दिल को छू गया है और लोग इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं.
महिला ने विदेशी पति के लिए जबरदस्त डांस किया
हालांकि, ये वीडियो कहां का इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. वीडियो के शुरुआत में देखा गया है कि महिला भारतीय परिधान में सजी-धजी अपने विदेशी पति का स्वागत करती नजर आ रही है. वह नाचते-गाते हुए अपने पति का इंतजार करती दिख रही हैं. महिला के पति जो सेना की वर्दी में घर लौट रहे हैं और जैसे ही महिला को पति दिखाई देता है, महिला और जोश के साथ डांस शुरू करती है. अपनी पत्नी को डांस करता देख पति भी बड़ी सी मुस्कान के साथ आगे बढ़ते हुए पत्नी के पास आता है और उसे गले लगाता है.
भारतीय पत्नी ने भारतीय पति का स्वागत कलह से किया...!🥀 pic.twitter.com/jeT42oi4iU
— 𓆩इश्क़परी𓆪 (@ISHQ_PARI) September 18, 2025
वीडियो ने भारतीय संस्कृति की खूबसूरती को दर्शाया
सोशल मीडिया पर पत्नी का अपने पति के प्रति इतना प्यार देखकर लोगों की तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आई है. कई लोगों ने लिखा कि यह वीडियो भारतीय संस्कृति की खूबसूरती को दिखाता है. दूसरे ने लिखा कि यह वीडियो देखकर तो ऐसा लगता है कि सच में चांद नज़र आ गया. लोगों को महिला का डांस और अपने पति के प्रति इतना प्रेम भाव बहुत पंसद आया है और लोग इस वीडियो को कई बार देख भी रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
Source: IOCL





















