Video: चेकिंग के लिए रोका तो शख्स ने पुलिसवाले के मुक्के मारने कर दिए शुरू... देखें वायरल वीडियो
Viral Video: यह शख्स चेकिंग के लिए रोकने पर इतना चिढ़ गया कि उसने हवलदार पर लगातार थप्पड़ बरसा दिए. इसके बाद वहां के लोगों ने और बाकी पुलिस वालों ने उस शख्स को रोका और फिर उसकी भी पिटाई कर दी.

ट्रैफिक चौराहों और चेकिंग के दौरान पुलिस और जनता का भिड़ना एक आम सी बात हो गई है, आए दिन सोशल मीडिया पर पुलिस और जनता की भिड़ंत और बहस बाजी की वीडियोज वायरल होते रहते हैं. हाल ही में ग्वालियर से भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रैफिक पुलिस वाले के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में बताया गया कि शख्स को ट्रैफिक हवलदार ने चेकिंग के दौरान रोका था जिसके बाद शख्स ने हवलदार के साथ मारपीट शुरू कर दी.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मध्यप्रदेश के ग्वालियर का है, जहां एक चौराहे पर ट्रैफिक हवलदार को एक शख्स को चेकिंग के लिए रोकना थोड़ा महंगा पड़ गया. यह शख्स चेकिंग के लिए रोकने पर इतना चिढ़ गया कि उसने हवलदार पर लगातार थप्पड़ बरसा दिए. इसके बाद वहां के लोगों ने और बाकी पुलिस वालों ने उस शख्स को रोका और फिर उसकी भी पिटाई कर दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक मिलकर एक पुलिस वाले के साथ मारपीट कर रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इसे खूब शेयर किया.
देखें वीडियो
Kalesh b/w A guy and traffic police 📍Gwalior MP,police walo ne iss bande ki checking karne ko roka but ye banda traffic police walo se he bhid gaya
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 29, 2024
pic.twitter.com/qiuv7YGSlZ
वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 47 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..सिर्फ रोके जाने पर कोई मारपीट नहीं करता,गलती उधर से भी हुई होगा. एक और यूजर ने लिखा...लगता है किसी विधायक का बेटा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस तरह से मारपीट करना ठीक नहीं है,इसे जेल में डालो.
यह भी पढ़ें: Viral Video: राफ्टिंग करते हुए लहरों में कूद गया शख्स, दो मिनट में निकल गई हीरोपंती- देखें वायरल वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















