नए प्यार की तलाश में 6 बीवियों वाला पति, नए रिलेशनशिप के लिए अपनाया ये तरीका
ब्राज़ील के मॉडल आर्थर ओ उर्सो की 6 बीवी हैं. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसी बात कही है, जिसके बाद से उनका पोस्ट वायरल हो रहा है. जानिए क्या है मामला.

सोशल मीडिया पर शादी को लेकर तमाम तरह के पोस्ट शेयर होते हैं. लेकिन एक पोस्ट लगातार वायरल हो रहा है. दरअसल ब्राजील के आर्थर ओ उर्सो नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपने अत्यधिक विवादास्पद जीवनसूची के बारे में एक रोचक पोस्ट की है. इस पोस्ट के बाद फैंस और फॉलोवर्स के बीच नई बहस शुरू हो गई है. आर्थर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि छह बीवियों से शादी करने के बावजूद उनके दिल में अभी भी प्यार है.
क्या है मामला
ब्राजीलियन मॉडल आर्थर ओ उर्सो ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी फिटनेस को दिखाते हुए अपने ‘नए प्यार’ के साथ के रिश्ते को सार्वजनिक किया है. तस्वीर में वह अपने बाइसेप्स को मोड़ते हुए कैमरे की तरफ देख रहे हैं. उनकी इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है और उनके तमाम फैंस ने इस पोस्ट पर हैरानी जताई है. उनके फैंस ने उनकी फिटनेस की तारीफ की है, लेकिन कुछ ने इस पोस्ट को एक नई बहस का कारण भी माना है.
कौन है ये शख्स
ब्राज़ील का आर्थर ओ उर्सो नाम का यह शख्स अपने रिश्तों और यहां तक कि अपनी शादी के बारे में काफी ओपन है. बता दें कि सोशल मीडिया पर इसके 208,000 फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर आर्थर खुलकर अपने निजी जीवन की बात करते हैं.
बता दें कि आर्थर के मामले में एक दिलचस्प बात ये भी है कि उसका कई महिलाओं के साथ तालमेल बिठाना कभी भी आसान नहीं था. जानकारी के मुताबिक शुरूआत में उसकी कुछ एक पत्नियों ने उससे रिश्ता तोड़ा और 'तलाक' ले लिया था. वहीं अभी बीते दिनों ही आर्थर उस वक़्त चर्चा में आया था, जब उसकी एक 'पत्नी' अगाथा ने उसके साथ अपना रिश्ता खत्म करने का खत्म करने का फैसला किया था. उसकी पत्नी ने बताया कि दोनों का रिश्ता सिर्फ इसलिए ख़त्म हुआ कि बिस्तर के अलावा तमाम अन्य मौकों पर आर्थर उसका नाम याद नहीं रख पाता था.
ये भी पढ़ें: टिंडर पर लड़की ने पूछा, मैं तुम्हें डेट क्यों करूं? सामने से लड़के ने दिया मजेदार जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























