हाई हील्स के लिए हंगामा! तलाक तक पहुंचा ड्रामा, सैंडल ना दिलाने की वजह से थाने पहुंची गई पत्नी
Viral News: आगरा के रहने वाले एक जोड़े ने 2024 में शादी की, अब पत्नी को शौक था हाई हील्स वाले सैंडल पहनने का, लिहाजा उसने अपने पति से हाई हील्स सैंडल्स की मांग कर दी.

आपने कई बार कई सारी शादियों को और रिश्तों को खत्म होते देखा होगा. कई लोग शादी करते हैं और फिर अलग अलग वजहों के चलते तलाक ले लेते हैं. किसी भी रिश्ते को खत्म करने के लिए एक बड़ी वजह जरूर मायने रखती है. लेकिन जरा सोचिए, अगर तलाक की वजह महज एक सैंडल हो तो? आप भी सोचेंगे कि एक सैंडल की वजह से कोई तलाक कैसे मांग सकता है. लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ है ताज नगरी आगरा में, जहां एक पति पत्नी के बीच सैंडल को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत तलाक तक आ पहुंची. जोड़े ने 2024 में ही हिंदू रीति रिवाजों से शादी की है और अब दोनो के विवाद का मामला परिवार परामर्श केंद्र में चल रहा है.
हाई हील्स सैंडल से तलाक तक पहुंचा मामला!
आगरा के रहने वाले एक जोड़े ने 2024 में शादी की, अब पत्नी को शौक था हाई हील्स वाले सैंडल पहनने का, लिहाजा उसने अपने पति से हाई हील्स सैंडल्स की मांग कर दी. पति ने सैंडल दिलाए भी लेकिन फिर भी मामला तलाक तक आ पहुंचा. दरअसल हुआ यूं कि पत्नी एक बार हाई हील्स पहनने की वजह से गिर पड़ी थी जिसके बाद उसे काफी चोट भी आई थी. तब से पति अपनी पत्नी को हाई हील्स पहनाने के खिलाफ था. लेकिन शौक बड़ी चीज है. बेगम को हाई हील्स का शौक ऐसा था कि उसने अपनी मांग पूरी ना होने पर पति से झगड़े शुरू कर दिए. विवाद बढ़ा तो मामला पुलिस के पास पहुंच गया.
इस वजह से शुरू हुई बहस, मारपीट तक आ गई नौबत
पुलिस ने जब मामला जाना तो उनके भी होश उड़ गए. बताया गया कि जब जब पत्नी हाई हील्स की डिमांड करती तब तब दोनों में बहस होती और झगड़ा हो जाता था. पिछले महीने विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट हो गई और पत्नी मायके चली गई. पिछले एक महीने से पत्नी अपने मायके में ही रह रही है. मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने इसे परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया. पत्नी का कहना है कि मैं लगातार ऊंचे सैंडल की डिमांड करती हूं, पति कहते हैं कि जब पेमेंट मिलेगा तब दिलाऊंगा. पिछले 8 महीने से इनका यही चल रहा है मुझे कोई सैंडल नहीं दिलाई गई है. बताया जा रहा है कि पति पत्नी अब एक दूसरे से तलाक मांग रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा में देरी से पहुंचने पर नहीं मिली एंट्री तो छात्रा ने लगाया जुगाड़, गेट के नीचे कर दी खुदाई
यूजर्स कर रहे तरह तरह के बातें
मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इसे लोगों के बीच चर्चा का विषय बनने में जरा देर न लगी. यूजर्स ने मामले पर भर भरकर रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा...सैंडल की वजह से कौन रिश्ता खत्म करता है, कल को सांस लेने से दिक्कत होगी. एक और यूजर ने लिखा....ये सब क्या देखना पड़ रहा है, कलयुग आ चुका है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वाह क्या वजह है तलाक मांगने की.
यह भी पढ़ें: ये है कलयुगी औलाद! प्रॉपर्टी के चक्कर में पिता के अंतिम संस्कार में विवाद, शव के भी दो टुकड़े करने की मांग
Source: IOCL























