पाकिस्तान के हॉस्पिटल स्टाफ ने रिपोर्टर को जड़ दिया थप्पड़, फिर हो गया बवाल- वीडियो वायरल
Pakistan Doctar Slapped Reporter Video: अस्पताल के स्टाफ ने रिपोर्टिंग कर रहे एक रिपोर्टर को जबरदस्त तमाचा जड़ दिया है. इसके बाद बवाल मच गया. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.

Pakistan Doctar Slapped Reporter Video: पड़ोसी देश पाकिस्तान से आए दिन कोई ना कोई अजीब तरह की वीडियो वायरल होता हुआ दिख जाता है. अभी कुछ दिनों तक भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव का माहौल था. इस दौरान भी पाकिस्तान से तरह-तरह के वीडियो देखने को मिले थे.
पाकिस्तान के अलग-अलग महकमों से काफी अजीबो गरीब हैरान करने वाले वीडियो देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जहां अस्पताल के स्टाफ ने एक रिपोर्टिंग कर रहे रिपोर्टर को जबरदस्त तमाचा जड़ दिया है. इसके बाद बवाल मच गया. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.
पाकिस्तान में डॉक्टर ने रिपोर्टर को मारा थप्पड़
पाकिस्तान अपनी अजीबोगरीब तरह की हरकतों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. आए दिन पाकिस्तान से इस तरह का कोई ना कोई वीडियो देखने को मिल जाता है. जहां किसी न किसी ने कोई अजीब हरकत की होती है. इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है. वह अस्पताल का है. वीडियो में हॉस्पिटल के स्टाफ का एक सदस्य गैलरी में चलकर आ रहा होता है.
तभी वहां खड़ा एक रिपोर्टर रिपोर्टिंग कर रहा होता है. इस बीच रिपोर्टर उस शख्स को रोक कर कुछ सवाल पूछने को होता है. इतने में वह शख्स रिपोर्टर की कनपटी पर एक जोरदार तमाचा जड़ देता है. इसके बाद वहां जोरदार हंगामा हो जाता है अस्पताल स्टाफ और रिपोर्ट में घमासान होने लगता है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Kalesh b/w a Reporter and Hospital Staff, Pakistan
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 15, 2025
pic.twitter.com/ahcIKaF855
यह भी पढ़ें: IPL नहीं ये है JPL...मथुरा जेल में कैदियों के बीच शुरू हुई क्रिकेट लीग, यूजर्स बोले- जमानत के अगले दिन फाइनल हुआ तो?
लोग ले रहे हैं मजे
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है इस वीडियो को अब तक 1.61 लाख लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के काफी मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है "जब आप चैट GPT का डायग्नोसिस डॉक्टर को दिखाते हैं." एक और यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा " पहले थप्पड़ में तो मजा ही आ गया." एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है " यही कंटेंट तो चाहिए था. एक और यूजर ने लिखा है" ये सब डॉक्टर कैसे बने?? देख कर लगता है बीएससी करने के बाद डॉक्टर बना है."
यह भी पढ़ें: लाश को तो छोड़ दो...चांदी के गहनों के लिए मां की चिता पर लेट गए कलयुगी बेटे, श्मशान को बना दिया दंगल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















