Watch: तेज म्यूजिक से परेशान घोड़े ने बारातियों को रौंदा, वायरल हुआ विडियो
Viral Video: वीडियो में आप देखेंगे कि एक घोड़ा बारात में चल रहे गगनभेदी म्यूजिक से इतना त्रस्त हो गया कि बेकाबू होकर बारातियों को रौंदता हुआ आगे भाग गया.

Trending Animal Video: शादी ब्याह में होने वाली कई रस्मों (Marriage Rituals) में एक दूल्हे का घोड़ी पर चढ़कर बारात ले जाना होता है. बारात में संगीत की धुन पर डांस करना भी बहुत आम बात होती है, लेकिन किसी बारात में आपने घोड़े को अपना आपा खोते देखा है क्या? नहीं देखा है तो अब देख लीजिए.
ट्विटर पर साझा किए गए इस वीडियो में बारातियों को तेज संगीत पर थिरकते देखा जा सकता है. तभी अचानक गगनभेदी संगीत की वजह से घोड़ा परेशान हो गया और वहां से भागने के चक्कर में डांस कर रहे बारातियों को रौंद दिया. घटना का पूरा वीडियो वायरल हो गया है.
वीडियो देखें:
इतना शोर-शराबे और भीड़ में घोड़े का विचलित होना लाज़मी था.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) July 26, 2022
काश सबने थोड़ी संवेदनशीलता और मानवता दिखाई होती... pic.twitter.com/vkdL4dKHWG
उत्तर प्रदेश की है घटना
ये घटना उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की है. शादी का जश्न मनाने के लिए लोग नाचते और नोटों को चमकाते हुए बारात लेकर आगे बढ़ते हैं. तभी अचानक तेज संगीत के प्रभाव से चिढ़कर घोड़े ने अपना आप खो बैठता है.
आईपीएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
ट्विटर पर इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. वीडियो को एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है कि "इतना शोर-शराबे और भीड़ में घोड़े का विचलित होना लाज़मी था. काश सबने थोड़ी संवेदनशीलता और मानवता दिखाई होती..." आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) की कही ये बात बिलकुल सही है. यदि पहले से जानवर के साथ थोड़ी संवेदना रखी गई होती तो बारात (Baraat) में हुई ऐसी घटना से बचा जा सकता था.
ये भी पढ़ें:
Himachal Pradesh: नेशनल हाईवे पर डिवाइडर के ऊपर से उछल गई कार, देखिए ये वायरल वीडियो
Watch: Zoo में बंदर ने बेरहमी से खींचा लड़की का बाल, वीडियो में देखिए दिल दहला देने वाली घटना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























