Video: ससुरलवालों के सामने दूल्हे ने सुनाया ऐसा छंद, शर्म से पानी पानी हो गई दुल्हनिया
Viral Wedding Video: वायरल हो रहे इस शादी के वीडियो में दूल्हा ने भरी महफिल में ऐसी कविता पढ़ दी जिससे सभी मेहमान हंसने लगे और दुल्हन शर्म से लाल हो गई.

Trending Funny Wedding Video: भारतीय शादियां, दुनिया भर में अपनी भव्यता और रीति रिवाजों की वजह से काफी पॉपुलर हैं. शादी के दौरान अक्सर आपने देखा होगा कि दूल्हे के दोस्त, दुल्हन की सहेलियां और अन्य रिश्तेदार एक दूसरे से खूब हंसी-मजाक भी करते हैं. अच्छी बात ये होती है कि कोई किसी की बात का बुरा नहीं मानता है बल्कि इससे शादियां और भी अधिक रोचक बन जाती है. वायरल हो रहे शादी के इस मजेदार वीडियो में दूल्हा सभी मेहमानों के सामने ऐसी कविता पढ़ता है, जिससे सभी हंसने लगते हैं, जबकि दुल्हन शर्म से लाल हो जाती है.
शादियों में नाच-गाना बहुत आम बात होती है, बिना इसके शादी फीकी-फीकी ही लगती है. ऐसी ही एक शादी में दूल्हे को जब एक रस्म के दौरान छंद सुनाने के लिए कहा गया तब वो पूरी तैयारी से आया मालूम पड़ रहा था. दूल्हे ने छंद के माध्यम से ऐसी बात कह दी, जिससे वहां मौजूद सारे रिश्तेदार एक दूसरे का मुंह देखकर हंसने लगे, जबकि दुल्हन शर्म से पानी पानी हो गई. वीडियो में देखिए भरी महफिल में आखिर ऐसा क्या कह दिया दूल्हे ने कि दुल्हन हैरान रह गई.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
शर्म से लाल हो गई दुल्हन
वीडियो में आपने देखा कि दूल्हा, भारी डिमांड होने पर एक छंद सुना रहा है, जिसके बोल।कुछ इस तरह से हैं कि "छन पकैया छन पकैया, छन के ऊपर पेठा, ससुरालवालों तैयारी कर लो अगले साल होगा बेटा." ये सुनते ही वहां मौजूद सभी रिश्तेदार वाह वाह करने लगे और कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक सका. जबकि दूल्हे के साथ बैठी उसकी नई नवेली दुल्हनिया शर्म के मारे लाल हो गई.
ये भी पढ़ें: दुल्हन को पंडित जी ने दिया ऐसा धांसू ज्ञान, सुनकर दूल्हे के साथ मेहमान भी हंसने लगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















