Video: लंगोटिया यार को देखते ही स्टेज से कूद पड़ा दूल्हा, फिर किया ऐसा गजब का डांस- वीडियो वायरल
Viral Video: वीडियो में आप दूल्हे का डांस देखकर हैरान रह जाएंगे.दरअसल, दुल्हा अपनी ही शादी में स्टेज से उतरकर जमकर डांस करने लगा, इसके पीछे की वजह आप जानेंगे तो आप भी हंस पड़ेंगे.

Trending Video: शादी ब्याह का सीजन जोरो शोरों से चल रहा है, ऐसे में शादी समारोह के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, कई सारे वीडियो हंसी मजाक वाले होते हैं तो कई सारे वीडियो में जमकर कलेश होता है तो कहीं पर लात घूसे तक तल जाते हैं. कई बार शादी में दूल्हे के डांस के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए है. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं उस वीडियो में आप दूल्हे का डांस देखकर हैरान रह जाएंगे.दरअसल, दुल्हा अपनी ही शादी में स्टेज से उतरकर जमकर डांस करने लगा, इसके पीछे की वजह आप जानेंगे तो आप भी हंस पड़ेंगे.
जिगरी दोस्त के साथ जमकर नाचा दूल्हा
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि एक शादी समारोह का है. शादी समारोह में दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ स्टेज पर बैठा हुआ है और स्टेज पर बैठकर वो शादी को इंजॉय कर रहा है.इतने में वो अचानक स्टेज से नीचे उतरकर डांस करने लग जाता है. दरअसल, शादी में अचानक दूल्हे का लंगोटिया यार पहुंचता है और दूल्हे उसे देखते ही सब कुछ भूलकर स्टेज से नीचे उतरकर जोरदार डांस करने लगता है, जिसे देखकर दुल्हन भी हैरान रह जाती है.
देखें वीडियो
Langotiya Dost hai bhai 😄😃😊 pic.twitter.com/Adg2CBHElW
— Viral Society For You (@viralsociety4u) June 12, 2024
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को @viralsociety4u नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 78 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...शादी गई भाड़ में, लंगोटिया यार आया है मैं तो नाचूंगा. एक और यूजर ने लिखा...दोस्त से ज्यादा जरूरी कोई नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...दोस्त के लिए वाइफ को नजरअंदाज करना ये क्या बात हुई, शादी भी फिर दोस्त से करनी चाहिए थी.
यह भी पढ़ें: Video: जब बेंगलुरु के एक कॉलेज में भोजपुरी गाने पर नाचने लगी दो लड़कियां... देखें वीडियो
Source: IOCL





















