दूल्हे ने सालियों संग किया जोरदार डांस! बीच स्टेज जमकर लगाए ठुमके, शरमा गई प्यारी सी दुल्हन
Viral Video: दुल्हन स्टेज से बाहर खड़ी अपने दूल्हे राजा को निहारती दिखाई दे रही है. इंटरनेट पर जीजा साली का यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे लेकर हर कोई अपने-अपने रिएक्शन दे रहा है.

Trending Video: शादी का माहौल हो और उसमें दुल्हन की एंट्री ना हो, अगर ऐसा हो गया तो समझो शादी का मजा फीका रह गया. शादी समारोह दुल्हन की एंट्री और दूल्हे के डांस के बगैर मुकम्मल हो ही नहीं सकते. लेकिन कैसा हो कि दूल्हा अपनी दुल्हन के लिए सालियों के साथ डांस करने लग जाए. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो तबाही मचाता दिख रहा है. जिसमें दूल्हा अपनी सालियों के साथ स्टेज पर डांस करता दिख रहा है तो वहीं दुल्हन स्टेज से बाहर खड़ी अपने दूल्हे राजा को निहारती दिखाई दे रही है. इंटरनेट पर जीजा साली का यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे लेकर हर कोई अपने-अपने रिएक्शन दे रहा है.
दूल्हे ने सालियों के साथ किया डांस
सोशल मीडिया पर आए दिन शादी समारोह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल है उसने इंटरनेट की दुनिया में तबाही मचाई हुई है. जी हां, एक तो दुल्हन की एंट्री, ऊपर से अपनी सालियों के साथ डांस करता दूल्हा. इन सभी ने मिलकर इंटरनेट यूजर्स के दिल के साथ साथ महफिल भी लूट ली है. बॉलीवुड गाने "तेरे घर आया" पर सालियां और दूल्हा अपने कदमों को एक धुन पर थिरकाकर दुल्हन का शानदार अंदाज में स्वागत कर रहे हैं जिसके बाद दुल्हन भी शर्म से लाल हो जाती है.
View this post on Instagram
शर्म से लाल हो गई दुल्हन
शादी के दौरान जब सालियों ने स्टेज पर एंट्री की, तो उन्होंने दूल्हे को डांस करने की चुनौती दे डाली. दूल्हा भी किसी से पीछे रहने वालों में नहीं था. बॉलीवुड के हिट गानों पर वह अपनी सालियों के साथ इस तरह थिरका कि पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा. जब दूल्हे और सालियों का यह एनर्जी से भरा डांस चल रहा था, तभी कैमरा दुल्हन की ओर गया जो यह सब देखकर शर्म से लाल हो गई थी. हंसते हुए उसने अपना चेहरा घूंघट में छिपा लिया.
यह भी पढ़ें: स्ट्रीट डॉग के बर्थडे पर शहर में लगे बैनर, जीप पर बिठाकर केक काटने का वीडियो मचा रहा गदर
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को king_of_guna_6268 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं करीब 3 लाख बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भाई इतना कॉन्फिडेंस मिल कहां से जाता है. एक और यूजर ने लिखा...शादी को मजाक बनाकर रखा है इन लोगों ने. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....ऐसा लग रहा है स्कूल में कोई प्रोग्राम चल रहा है और बच्चे ग्रुप डांस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: व्हाइट ड्रेस में भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया डांस, देख के पागल हो गए इंजीनियरिंग कॉलेज के लड़के
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















