24 घंटे भी नहीं हुए थे, गोरखपुर में बने नए पुल का गुटकेबाजों ने किया बुरा हाल- वीडियो देख भड़के यूजर्स
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पुल की हालत दिखाई गई है. दिखने में तो पुल एक दम नया लग रहा है मानों कुछ घंटों पहले ही बनकर तैयार हुआ हो.

कहते हैं कि भारत में दो लोग इतने खुदगर्ज हैं कि उन्हें न तो विकास से मतलब है और न ही साफ सफाई से. एक वो जो शौचालय होने के बावजूद खुले में जाते हैं और दूसरे वो जो कहीं पर भी अपने गुटके की पीक थूक देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर आप भी ऊपर कहे गए कथनों से सहमत हो जाएंगे. वीडियो गोरखपुर का बताया जा रहा है जहां नए बने पुल को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे और वहां गुटकेबाजों ने पीक थूक थूककर पूरे पुल की बखिया उधेड़ दी.
नए पुल की गुटकेबाजों ने कर दी हालत खराब
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पुल की हालत दिखाई गई है. दिखने में तो पुल एक दम नया लग रहा है मानों कुछ घंटों पहले ही बनकर तैयार हुआ हो लेकिन उस पर पड़े पीक के निशान आपकी आत्मा को अंदर से झकझोर कर रख देंगे. जी हां, गोरखपुर का बताया जा रहा ये वीडियो अब इंटरनेट यूजर्स का खून खौला रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पुल को बने हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं और लोगों ने उस पर गुटके और पान की पीक थूक थूककर बेड़ा गर्क कर दिया है.
View this post on Instagram
हर जगह दिखी पान और गुटके की पीक
वीडियो में पुल पर गाड़ियों की आवाजाही हो रहा है और पुल की दीवारें एक दम नए रंगों से रंगी ऐसी दिखाई दे रही हैं कि मानों अभी नजर लग जाएगी. लेकिन जब कैमरा गुटके की पीक पर जाता है तो लोगों का दिल इतना दुखा है कि उन्होंने सारा गुस्सा सोशल मीडिया पर उतार कर दिखाया है. वीडियो अब वायरल है और इसे लेकर जो तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं वो पढ़ने लायक हैं. खबर सोशल मीडिया पर आधारित है, एबीपी वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.
यह भी पढ़ें: दही की प्लेट में निकला मरा हुआ चूहा, ग्राहक ने ढाबे पर ही बना लिया वीडियो; अब हो रहा वायरल
यूजर्स का खौला खून
वीडियो को The Viral Watch नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये कैसे लोग हैं भाई, हम सालों से मांग कर रहे हैं पुल की, आपको मिल गया है तो कद्र नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...सरकार गुटके पर बैन क्यों नहीं लगा देती. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लोगों को पहचान कर उनके खिलाफ मोटा चालान निकाला जाए.
यह भी पढ़ें: रिजल्ट देखते हुए गीताली का वीडियो वायरल तो ट्रोल्स पड़ गए पीछे, यूजर्स ने पूछ लिया- 'तेरी भी जली क्या?'
Source: IOCL






















