अनजान लड़के संग घूमने विदेश चली गई लड़की, वीडियो शेयर कर बताया एक्सपीरियंस
एलन स्कॉटलेंड की राजधानी एडिनबर्ग की रहने वाली है. उसने बताया कि वह अपनी पहली ही डेट पर छुट्टियां बिताने के लिए पुर्तगाल गई थी, लेकिन दुर्भाग्य से उसकी छुट्टियां अच्छी नहीं रही.

अपने पार्टनर के साथ पहली डेट के लिए लोगों के मन में बैचेनी होती है. दोनों ही उस पल को खास बनाना चाहते हैं जिसके लिए वे काफी कुछ प्लान करते हैं. कई लोग रोस्टोरेंट, पार्क, बार, डिस्को आदि जगहों पर जाना पसंद करते हैं तो कुछ लोग लॉन्ग ड्राइव प्लान करते हैं. एक लड़की ने टिकटॉक पर अपनी पहली डेट की स्टोरी शेयर की, जिसमें काफी दिलचस्प बात सामने आई. यह लड़की अपनी पहली डेट पर ही अपने साथी के साथ विदेश घूमने के लिए निकल गई.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की का नाम पैगे एलन है और वह स्कॉटलेंड की राजधानी एडिनबर्ग की रहने वाली है. उसने बताया कि वह अपनी पहली ही डेट पर छुट्टियां बिताने के लिए पुर्तगाल गई थी लेकिन दुर्भाग्य से उसकी छुट्टियां अच्छी नहीं रही. दरअसल लड़की एक लड़के से इंस्टाग्राम पर बातें करती थी. जिसके बाद वह उससे मिलने के लिए पुर्तगाल गई लेकिन वहां जाकर उसे अच्छा महसूस नहीं हुआ. लड़की का कहना है कि लड़का उसकी तरह का नहीं था जिसके चलते उसे काफी बुरा फील हुआ.
इस बात की जानकारी एलन ने टिकटॉक पर वीडियो शेयर करके दी. साथ ही उसने कैप्शन में लिखा, पहले डेट के लिए किसी अजनबी के साथ छुट्टियों पर मत जाना. एलन का कहना है कि इंस्टाग्राम पर वह एक अजनबी के साथ छुट्टियों पर गई और उसका अनुभव ऐसा रहा. वीडियो में एलन ने लड़के के साथ हुई बातचीत का वीडियो शेयर किया. जिसमें लड़का कह रहा है कि मैं छुट्टियों पर जा रहा हूं.
इसके बाद एलन ने एक फोटो शेयर की जिसमें वह सूटकेस के साथ ट्रिप के लिए तैयार दिख रही है. इसके बाद एलन ने एक और स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि मुझे काफी बुरा लग रहा है 5 दिन और हैं. एलन कहती है कि वे पहली और आखिरी बार किसी अजनबी के साथ छुट्टियों पर जा रही है. वीडियो में एलन ने उस लड़के साथ की पूरी कहानी शेयर की और बाद में उसे सोशल मीडिया से ब्लॉक कर दिया. इस वीडियो को काफी लोगों ने पसंद किया है.
ये भी पढ़ें –
Trending News: जयपुर एयरपोर्ट पर चेक हुआ आईपीएस अफसर का बैग, तो सभी रह गए हैरान
टेस्ला के CEO एलन मस्क ने बदला अपना नाम, वजह जान हो जाएंगे हैरान
Source: IOCL





















