पति के पैर छुए तो मां ने लट्ठ बजाकर दिया आशीर्वाद! गांव वालों के सामने आशिक से लड़की ने रचाया ब्याह- वीडियो वायरल
दूल्हा-दुल्हन सजे-धजे खड़े हैं और उनके चारों तरफ भीड़ जमा है. माहौल में शोर है, मोबाइल कैमरों की रौशनी है और हर कोई इस नजारे को अपने फोन में कैद करने में जुटा है.

सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो किसी गांव का है जहां खुले मैदान में सैकड़ों लोग मौजूद हैं. माहौल बिल्कुल शादी जैसा है लेकिन ये शादी किसी मंडप या बड़े पंडाल में नहीं बल्कि गांव के लोगों के सामने हो रही है. दूल्हा-दुल्हन सजे-धजे खड़े हैं और उनके चारों तरफ भीड़ जमा है. माहौल में शोर है, मोबाइल कैमरों की रौशनी है और हर कोई इस नजारे को अपने फोन में कैद करने में जुटा है.
पैर पति के छुए आशीर्वाद मां ने दिया वो भी लट्ठ बजाकर
दरअसल. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने आशिक के साथ गांव वालों के सामने शादी कर रही है. लड़की बड़े प्यार से अपने पति को माला पहनाती है और फिर परंपरा निभाते हुए उसके पैर भी छूती है. सामने खड़े लोग तालियां बजाकर इस अनोखी शादी का गवाह बनते हैं. लेकिन जैसे ही ये दृश्य होता है, पीछे से लड़की की मां गुस्से में लाल-पीली होकर हाथ में लट्ठ लेकर दौड़ पड़ती है.
Sayad inke yaha aisa hi hota hoga 🙂 pic.twitter.com/ooJqAjjrVm
— Introvert //🙇🏻♂️ (@introvert_hu_ji) September 6, 2025
पलक झपकते ही मां बेटी की पीठ पर जोरदार वार कर देती है. आवाज इतनी तेज होती है कि वहां खड़े लोग भी चौंक जाते हैं. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि लड़की के चेहरे पर दर्द का एक भी भाव नहीं दिखता. उसने न तो मां की तरफ देखा और न ही रोई. बल्कि उसकी नजरें सिर्फ और सिर्फ अपने पति पर टिकी रहीं. मानो वो कहना चाहती हो कि “प्यार के सामने हर दर्द छोटा है.”
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
यूजर्स ने भी लिए मजे
वीडियो को @introvert_hu_ji नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये कौनसी रस्म है, जिसमें लट्ठ बजाकर आशीर्वाद दिया जाता है. एक और यूजर ने लिखा...अच्छा आशीर्वाद मिला है मां बाप की इज्जत उछालने का. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इतनी जोर से मारा फिर भी लड़की को दर्द नहीं हुआ.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















