खाना खाते हुए रील देख रही थी लड़की, मां ने मुंह से ही बांध दिया फोन- वीडियो वायरल
Mom Tied Phone To Daughter Mouth: खाना खाते हुए फोन चला रही थी बेटी. मां ने फोन से कुछ बेटी को इस अंदाज़ में दूर किया कि देखने वाले हंसी नहीं रोक पा रहे. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो.

Mom Tied Phone To Daughter Mouth: आज के दौर में फोन लोगों की जिंदगी के लिए बहुत बड़ी जरूरत बन चुका है. लेकिन कई लोगों ऐसे भी हैं. जो हर वक्त अपने फोन में लगे रहते हैं. सोशल मीडिया की लत ने लोगों को कितना पागल कर दिया है. यह किसी से छुपा नहीं है. अक्सर लोग खाना खाते वक्त. चलते-फिरते या यहां तक कि सोने से पहले तक भी स्क्रीन से नज़रें नहीं हटाते.
लेकिन कई बार यह आदत घरवालों के लिए परेशानी बन जाती है. ऐसे में कुछ लोग गुस्से में रिएक्ट करते हैं. तो कुछ अपने ही अंदाज़ में इसका तोड़ निकालते हैं. ऐसा ही एक फनी लेकिन हैरान कर देने वाला नज़ारा इन दिनों देखने को मिला. जब एक मां ने अपनी बेटी को फोन से कुछ इस अंदाज़ में दूर किया कि देखने वाले हंसी नहीं रोक पा रहे. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो.
मां ने बेटी के मुंह से बांधा फोन
आजकल लोगों को फोन चलाने की ऐसी लत लग चुकी है. हर वक्त उनका फोन उनके हाथों में रहता है. फिर चाहे वह कोई भी काम कर रहे हों. वायरल हो रहे इस दिख रहा है कि एक लड़की खाना खाते हुए भी फोन में रील्स देखने में डूबी हुई है. तभी उसकी मां पीछे से आती है और बिना कुछ बोले अचानक एक टेप निकालती है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 8 सेकेंड कर लेंगे ये काम तो मिलेंगे 25 करोड़ रुपये, कई लोग खेलते हैं मौत का ये खेल
उसके फोन को उसकी आंखों और मुंह के सामने टेप से चिपका देती है. इस दौरान वह अपनी बेटी के दोनों हाथों को भी टेप से चिपका देती है. बेटी कुछ समझ पाती उससे पहले ही पूरा खेल हो चुका होता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Mom of the year 😂😂 pic.twitter.com/SGOXpFT8Es
— Awesome Videos ❤️ (@Awesomevideos07) July 1, 2025
यह भी पढ़ें: अब अमेरिका में होने से टला बड़ा प्लेन हादसा, उड़ते जहाज का फ्लैप टूटकर जमीन पर गिरा
लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @Awesomevideos07 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 73 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है,'लड़की ने अपनी माँ पर बाल शोषण का आरोप लगाया है. माँ अब जेल में है और लड़की ज़्यादा स्क्रीन टाइम देती है.' एक और यूजर ने लिखा है,'इसको डिलीट कर दो इससे पहले कि मेरी मम्मी को पता चल जाए.' एक और यूजर ने लिखा है,'टेबल पर फ़ोन नहीं होना चाहिए साफ़ है पहले ही उसे चेतावनी दी गई थी.'
यह भी पढ़ें: टीचर ने छोटे बच्चों से क्लास में करवाया रैंप वॉक, वीडियो देखकर हंसने लगेंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















