सिर्फ 8 सेकेंड कर लेंगे ये काम तो मिलेंगे 25 करोड़ रुपये, कई लोग खेलते हैं मौत का ये खेल
दुनिया में कई खतरनाक खेल हैं, उनमें से एक है बुल राइडिंग. चलिए, आपको बताते हैं कि कैसे इसमें जीतने वाले को 8 लाख रुपये मिलते हैं. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

दुनिया में कई खेल ऐसे हैं जो न केवल साहस की परीक्षा लेते हैं, बल्कि जिंदगी और मौत के बीच की बेहद पतली रेखा पर खिलाड़ियों को ले जाते हैं. ऐसा ही एक खेल है बुल राइडिंग जो अमेरिका में बेहद लोकप्रिय और रोमांचक माना जाता है. इस खेल में अगर कोई व्यक्ति सिर्फ 8 सेकेंड तक एक बेकाबू और गुस्से में उबलते बैल की पीठ पर बैठा रह जाए, तो उसे मिल सकते हैं 25 करोड़ रुपये, यानी करीब 3 मिलियन डॉलर तक की इनामी राशि. लेकिन इसके बदले में खिलाड़ी को अपनी जान भी जोखिम में डालनी पड़ती है. हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ईनाम की राशि पूरे टूर्नामेंट के लिए लिए है.
क्या है बुल राइडिंग?
बुल राइडिंग अमेरिका की पारंपरिक प्रतियोगिताओं का एक हिस्सा है, जहां प्रतिभागी एक बेहद आक्रामक बैल की पीठ पर सवार होता है. जैसे ही गेट खुलता है, बैल पूरे बल से उछलता है, झटके मारता है और राइडर को गिराने की हर संभव कोशिश करता है. नियम बेहद साफ हैं राइडर को कम से कम 8 सेकेंड तक बैल की पीठ पर टिके रहना होता है, बिना गिरे और बिना किसी सहारे के. यह सुनने में तो बेहद आसान लगता है लेकिन ये 8 सेकेंड मानो घंटों जैसे महसूस होते हैं.
कितना खतरनाक है ये खेल?
बुल राइडिंग को दुनिया के सबसे खतरनाक खेलों में गिना जाता है. बैल का वजन करीब 1000 से 1200 किलो होता है और उसका हर उछाल या झटका किसी वाहन की टक्कर जैसा प्रभाव डालता है. राइडर को अक्सर गंभीर चोटें लगती हैं फ्रैक्चर, सिर की चोटें, रीढ़ की हड्डी तक टूट सकती है. कई बार तो खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो जाती है.
अमेरिका में हर साल हजारों प्रतियोगी इस खेल में हिस्सा लेते हैं, लेकिन केवल कुछ ही इसे सफलतापूर्वक पूरा कर पाते हैं. इसके लिए खिलाड़ियों को न केवल शारीरिक रूप से ताकतवर होना पड़ता है, बल्कि मानसिक रूप से भी बेहद मजबूत होना जरूरी है.
इनाम और प्रसिद्धि
जो खिलाड़ी इस जानलेवा चुनौती को पार कर लेते हैं, उन्हें मोटी रकम और शोहरत दोनों मिलती है. प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में विजेता को करोड़ों रुपये तक का इनाम मिलता है. इसके साथ ही उन्हें प्रायोजन, विज्ञापन और मीडिया कवरेज के जरिए लंबी-term कमाई के अवसर भी मिलते हैं. हालांकि शोहरत के साथ साथ जान का खतरा बना रहता है इसीलिए काफी कम लोग इस खेल में हिस्सा लेते हैं. भारत के भी कई राज्यों में बुल राइडिंग का आयोजन किया जाता है. देश के अंदर कई ऐसे धार्मिक पर्व हैं जब इसका आयोजन किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- बमों की बारिश करने वाले अमेरिका के B-2 प्लेनों को कौन उड़ाता है? जानें कैसे चुने जाते हैं पायलट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















