"बेचारे पापा काम करते रहते हैं..." बच्ची ने मम्मी से की क्यूट शिकायत, Video हो गया वायरल
Viral Video: वायरल वीडियो में एक बच्ची और उसकी मां की दिलचस्प बातचीत को दिखाया गया है, जिसमें बच्ची मां से कहती है कि आप कुछ नहीं करती हैं और मेरे बेचारे पापा काम करते रहते हैं.

Bachchi Ka Trending Video: इंटरनेट पर बच्चों और जानवरों को दिखाने वाले वीडियो सबसे ज्यादा वायरल होते हैं क्योंकि इनकी दिलचस्प हरकतें और मासूम शरारतें यूजर्स का दिल आसानी से जीत लेती हैं. लोग जब अपना मोबाइल स्क्रॉल करते हैं और उन्हें बच्चों के ऐसे वीडियो देखने को मिल जाएं जैसा आज हम आपके लिए लेकर आएं तो क्या कहने. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में एक छोटी लड़की की दिल छू लेने वाली बातें सुनकर किसी भी थकान मिट जायेगी.
सोशल मीडिया पर मां-बेटी की जोड़ी दिखाने वाला एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बेटी अपनी मां से शिकायत करती हुई नजर आती है कि बेचारे पापा काम करते हैं और आप आराम फरमाती हैं. ये छोटी लड़की लगातार अपनी मम्मी से ऐसी-ऐसी मासूम बातें कहती है, जिसे सुनकर किसी को भी हंसी आ जायेगी और इस बच्ची की क्यूटनेस पर फिदा हो जायेगा. ये वीडियो ऐसा है कि लोग इसे धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
बच्ची का वीडियो वायरल
देखा आपने इस बच्ची को, कैसे ये अपने पापा की तरफदारी कर रही है और इंडिरेक्टली अपनी मां को कामचोर बता रही है. उसकी मां भी इसकी बातें मजे से सुनती है और उसे पैंपर करती रहती है ताकि वो अपनी मासूम बातें चालू रखे. वीडियो के आखिर में मां कहती है कि, 'काम डिवाइड करने वाली थी आप तो.' इस पर बच्ची ने जवाब दिया, 'कल डिवाइड करेंगे. आज आप ही कर लो.' ऐसा कहने के बाद बच्ची ठहाके लगाकर हंसने लगती है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर मेहर लूथरा नाम की आईडी से शेयर किया गया है.
ये भी पढ़ें: जाल में बुरी तरह फंस गया कौवा, स्कूली बच्चे ने ऐसे बचाई जान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























