"मैं हूं ना" के गाने पर कथक नृत्य कर रही है लड़की, Video देख आप भी तारीफ करेंगे
Viral Video: 2004 में आई बॉलीवुड मूवी "मैं हूं ना" के 'तुमसे मिलके दिल का' सॉन्ग पर लड़की के शानदार कथक प्रदर्शन ने सोशल मीडिया यूजर्स को दीवाना बना दिया है.

Trending Indian Kathak Dance Video: सोशल मीडिया पर हर दिन वायरल होने वाले हजारों वीडियो में सबसे ज्यादा संख्या डांस वीडियो की ही होती है. लोग सबसे अधिक डांस वीडियो ही देखना खूब पसंद करते हैं और ये डांस वीडियो बिलकुल अनोखे और दिलचस्प हो तो जल्द ही लोगों को अपना दीवाना भी बना देते हैं. बिलकुल वैसे ही जैसे इस वायरल वीडियो में एक लड़की को बॉलीवुड गाने पर कथक करता देख लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में एक युवा लड़की, शाहरुख खान और सुष्मिता सेन अभिनीत फिल्म 'मैं हूं ना' के हिट बॉलीवुड गाने 'तुमसे मिलके दिल का' पर कथक करती नजर आ रही है.
वैसे तो इस गाने के कई वर्जन और डांस कवर सोशल मीडिया पर पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन इस कथक वर्जन ने विशेष रूप से बहुत से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में एक लड़की, 'मैं हूं ना' के हिट बॉलीवुड गाने 'तुमसे मिलके दिल का' पर कत्थक करती नजर आ रही है. किसी फिल्मी गाने पर कथक करना आसान बात नहीं है, लेकिन फिर इस लड़की को बहुत बढ़िया ढंग से कथक के एक एक स्टेप को करता हुआ इस गाने पर देखा जा सकता है. इस दिलचस्प कॉम्बिनेशन ने लोगों का दिल जीत लिया है. लोगों का मानना है कि आज के समय में बॉलीवुड गानों पर कथक करना कोई आम बात नहीं है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
लड़की ने किया शानदार कथक
इस डांस वीडियो को अनुप्रिया शर्मा नाम की यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए, अनुप्रिया शर्मा ने लिखा है कि, "माफ करना, मैंने इसे सचमुच किया." वीडियो में टेक्स्ट डाला गया है, ''ब्रेक द स्टेज' वीडियो में सुश्री शर्मा एक मंच पर नजर आ रही हैं, उन्होंने 'घुंघरू' भी पहन रखा है और जैसे ही गाना बजता है, वह उस पर कथक का सुंदर और ऊर्जावान प्रदर्शन करती है. वह गाने की एक भी बीट मिस नहीं करती है और उसके हाव-भाव भी एकदम परफेक्ट होते हैं. परफॉर्मेंस के दौरान लोग इस लड़की का हौसला बढ़ाते वायरल वीडियो (Viral Video) में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सैकड़ों मगरमच्छ के बीच स्विमिंग कर रहा है बच्चा, नहीं यकीन तो Video देख लीजिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















