जब बारिश आई तो खुद गीली हो होकर कुत्ते को भीगने से बचाती दिखी बच्ची, देखें दिल खुश कर देने वाला ये वीडियो
Viral Video: इन दिनों एक छोटी बच्ची का प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें वह एक कुत्ते को अपने छाते से बारिश में भीगने से बचाती नजर आ रही है.

Emotional Viral Video: आए दिन हमें सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं, जो यूजर्स के दिलों को पलक झपकते ही जीत लेते हैं. ऐसे में इन वीडियो की डिमांड सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा होती है. वहीं दिलों को सुकून देने वाले इन वीडियो को यूजर्स लूप में देखना भी पसंद करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची एक कुत्ते को बारिश में भीगने से बचाते देखी जा रही है.
आमतौर पर ज्यादातर लोगों को पालतू जानवरों पर काफी ज्यादा प्यार लुटाते देखा जाता है. वहीं कुछ लोग सड़क पर आवारा फिरने वाले जानवरों की भी केयर करते देखे जाते हैं. ऐसे में इन दिनों एक छोटी बच्ची ने अपनी नेकदिली से सभी का दिल जीत लिया है. वीडियो में वह एक कुत्ते के ऊपर अपना छाता लिए टहलते नजर आ रही है. जिसे की वह बारिश में भीगने से बचाने की कोशिश कर रही है.
it's never too early to teach your kids how to be kind
— theworldofdog (@theworldofdog) April 21, 2023
(jukin media) pic.twitter.com/x4ww3ThHR1
कुत्ते को भीगने से बचा रही बच्ची
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को ट्विटर पर @cctvidiots नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में बच्ची को रेनकोट पहने देखा जा रहा है. जो की लगातार हो रही बारिश में सड़क पर आवारा फिर रहा है. इस दौरान वह बच्ची अपने छाते को उस कुत्ते केऊपर कर उसे भीगने से बचाने की कोशिश करते नजर आ रही है. जिसे देख यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं.
यूजर्स को लुभा रहा वीडियो
वीडियो में बड़ी तादाद में यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 1 मिलियन तकरीबन 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 20 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. यूजर्स लगातार वीडियो पर कमेंट कर इसे बेहतरीन बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि इसे देख लोगों को काफी कुछ सीखने की जरूरत है. कई यूजर्स ने इसे सोशल मीडिया पर देखा गया सबसे प्यारा वीडियो बताया है.
यह भी पढ़ेंः विशालकाय मगरमच्छ ने अचानक किया हारवेस्टर मशीन पर हमला, होश उड़ा देगा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















