Watch: अपनी बारात को देखकर खुशी से झूमी दुल्हन तो घोड़ी पर बैठे दूल्हे के डांस ने जीता सबका दिल
Viral Video: जब दुल्हन अपनी बारात को देखकर खिड़की पर डांस करने लगती है.. खिड़की पर दुल्हन को देखकर दुल्हा भी घोड़ी पर ही नाचने लगता है.

Bride Groom dance video: सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े काफी वीडियो वायरल होते रहते है. इनमें से कुछ वीडियो काफी मजेदार होते हैं. किसी वीडियो में दुल्हन का डांस लोगों का दिल जीत लेता है तो किसी वीडियो में दूल्हे के अलग अंदाज के लोग दीवाने हो जाते है. शादी में दुल्हन का एंट्री डांस सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन इसमें दुल्हन का एंट्री डांस नहीं बल्कि बारात को देखकर खुशी में दुल्हन का डांस है. वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है और मजेदार कमेंट्स भी लिख रहें हैं.
बारात देखकर खिड़की पर ही नाची दुल्हन
वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचता है. दुल्हन घर की खिड़की से बारात को देखती है और खुशी से झूम उठती है. दुल्हन अपनी खुशी कंट्रोल नहीं कर पाती और खिड़की पर खड़े होकर ही डांस करने लगती है. जैसे ही दुल्हा खिड़की पर डांस कर रही दुल्हन को देखता है दूल्हा भी घोड़ी पर बैठे-बैठे डांस करने लगता है. वीडियो में दोनों के एक्सप्रेशऩ काफी क्यूट लग रहे हैं. वीडियो में दुल्हन के चेहरे पर बारात आने की खुशी साफ देखी जा सकती है और दूल्हे का चेहरा भी अपनी दुल्हन को देखकर खिल उठता है.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
डांस वीडियो ने जीता लोगों का दिल
शादी से जुड़े इस वीडियो को witty_wedding नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, “दुल्हन अपने दूल्हे को देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकती.” वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स भी लिख रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















