लंदन में भारतीयों ने किया गणेश विसर्जन तो मच गया बवाल, दोफाड़ हुआ इंटरनेट
लंदन की नदी में भारतीयों ने पारंपरिक अंदाज में गणेश विसर्जन किया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों की इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

कल यानी 6 सितंबर को देशभर में गणेश विसर्जन की धूम देखने को मिली. भारत के अलग-अलग शहरों में शोभायात्राओं और जुलूस के साथ भक्तों ने गणपति बप्पा को विदा किया. लेकिन सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों में भी इस त्योहार का रंग देखने को मिला. वहां रह रहे भारतीय समुदाय ने पूरे पारंपरिक अंदाज में गणेश विसर्जन किया.
इसी बीच लंदन में हुए विसर्जन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में लोग गणेश विसर्जन करते दिख रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं बंटी हुई हैं. कुछ इसे भारतीय संस्कृति की झलक बता रहे हैं. तो कुछ इस आयोजन पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
लंदन की नदी में हुआ गणेश विसर्जन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ भारतीय पारंपरिक अंदाज में गणेश विसर्जन करते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात यह रही कि यह विसर्जन लंदन की एक नदी में किया गया. वीडियो में भारतीय समुदाय के लोग एक बोट पर सवार होकर भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ पहुंचे और पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया.
यह भी पढ़ें: कलेजा फटे तो फटे नवाबी ना घटे! बिल्ली पर भौंक रहे कुत्ते की एक पंजे में निकल गई हवा- वीडियो वायरल
विदेश में रहकर भी भारतीयों ने अपनी संस्कृति और परंपरा को पूरी शिद्दत से निभाया. यह नजारा देखकर कई लोग भावुक हो गए. तो वहीं कुछ ने इस आयोजन को भारतीय संस्कृति की पहचान बताया. तो कुछ लोग इसे लंदन की नदियों के लिए गलत कररार दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: रात में नाव में बैठ दलदल की सैर पर निकला शख्स, पैर फिसला और दरिंदे ने जकड़ ली गर्दन- डरा देगा वीडियो
लोगों दे रहे हैं अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sandeep_anthwal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक कई लाख लोग देख चुके हैं. इस पर बहुत से लोगों के तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है 'शांत हो जाओ दोस्तों...ब्रिटेन पुलिस जानती है...यह मिट्टी से बनी है....किसी निर्वासन या गिरफ्तारी की जरूरत नहीं है....बाप्पा ध्यान रखेंगे.' एक और यूजर ने लिखा है 'जल प्रदूषण चरम पर.' तो एक और यूजर ने लिखा 'भगवान के लिए वहा की नदी को बख्श दो भाई भारत जैसी हालत मत करो.'
यह भी पढ़ें: यमराज का वीक ऑफ है... स्कूटी को कार ने मारी जोरदार टक्कर, उछलकर सीधा खड़ा हो गया शख्स; देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























