यमराज के साथ उठना-बैठना है? चीतों को गले लगाकर अपने साथ सुलाता है ये शख्स, देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा, जहां लोग चीते जैसे खतरनाक जंगली जानवर के पास तक जाने से डरते है, वहां जंगल का ये गार्ड चीतों को अपने सीने से लगाकर सुलाता है.

Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने कई सारे वीडियो देखे होंगे. जानवरों के प्रति लोगों के प्रेम और साहस से तो आप सभी वाकिफ होंगे. लेकिन अगर ये प्रेम और साहस जंगली और आदमखोरों के लिए हो तो मामला खतरनाक और गंभीर हो जाता है. फिर दिल और दिमाग काम करना बंद कर देता हैं. ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स का जंगली चीतों के लिए प्यार दिखाया गया है, जहां ये चीते जंगल के गार्ड के साथ गले लगकर सोते हैं और इसे अपने दोस्त की तरह प्यार करते हैं. गार्ड भी अपना फर्ज पूरी तरह से निभाता है और चीते को अपने कंबल में लेकर सोता है.
चीतों के साथ एक ही कंबल में सोता दिखा फोरेस्ट गार्ड
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा, जहां लोग चीते जैसे खतरनाक जंगली जानवर के पास तक जाने से डरते है, वहां जंगल का ये गार्ड चीतों को अपने सीने से लगाकर सुलाता है और उन्हें किसी बच्चे की तरह पालता है. जंगल में मौजूद ये चीते भी गार्ड को खूब प्यार देते हैं और किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाते. विश्वास और जुड़ाव के इस दिल को छू लेने वाले वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
View this post on Instagram
वीडियो में चीतों का एक परिवार हर रात दूरदराज के वन्य जीव अभ्यारण्य में एक वन गार्ड के पास सोने लगा है. कैमरे पर कैद की गई फुटेज में गार्ड को तारों के नीचे आराम करते हुए दिखाया गया है, जो राजसी बड़ी बिल्लियों यानी चीतों से घिरा हुआ है.
यह भी पढ़ें: बर्तन धोने से लेकर रोटियां बेलने तक... हर काम करती है ये बंदरिया, लोग बोले- घर की छोटी बेटी है
यूजर्स बोले, यमराज के साथ उठता-बैठता होगा
वीडियो को briefintel नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 56.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....इस तरह की नींद मैं भी अपने जीवन में चाहता हूं. एक और यूजर ने लिखा...भाई का यमराज के साथ उठना-बैठना है या जिंदगी से तंग आ चुका है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वो जंगली जानवर है, उन पर भरोसा करके खुद की जान जोखिम में क्यों डाल रहे हो भाई.
यह भी पढ़ें: इस डांस को देखने के लिए आंखें नहीं कलेजा चाहिए! 'आज की रात' पर शख्स ने किया ऐसा डांस, लोगों को आ गई शर्म
Source: IOCL





















