तस्वीर में छिपा है खुफिया नंबर, अच्छे अच्छों ने छोड़ा मैदान, क्या आपको दिखा?
सोशल मीडिया पर लोग इसे शेयर कर रहे हैं और एक-दूसरे से पूछ रहे हैं "तुम्हें कितने नंबर दिखे?" कई लोगों का यह भी कहना है कि इससे हमारी आंखों की नजर और दिमाग की फोकस करने की ताकत का अंदाजा लगता है.

इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने लाखों लोगों का दिमाग घुमा दिया है. इस तस्वीर में काले और सफेद रंग का बैकग्राउंड है और इसके अंदर एक खुफिया संख्या छिपी हुई है. पहली नजर में सबको यह एक सिंपल डिजाइन लगता है, लेकिन ध्यान से देखने पर इसमें कुछ नंबर छिपे होते हैं. असल में यह एक ऑप्टिकल इल्यूजन है. मतलब ऐसा भ्रम जो आपकी आंखों और दिमाग को धोखा देता है. कई लोग इसे देखकर हैरान रह जाते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है. सोशल मीडिया पर लोग इसे शेयर कर रहे हैं और एक-दूसरे से पूछ रहे हैं "तुम्हें कितने नंबर दिखे?" कई लोगों का यह भी कहना है कि इससे हमारी आंखों की नजर और दिमाग की फोकस करने की ताकत का अंदाजा लगता है.
तस्वीर में छिपी संख्या का लगाना है पता
इस ब्लैक एंड व्हाइट पैटर्न वाली फोटो में एक दो अंकों की संख्या बड़ी ही चालाकी से छिपाई गई है. देखने में ये सिर्फ एक डिजाइन जैसा लगता है, लेकिन ध्यान से देखने पर आपको इसमें एक नंबर दिखाई देगा. फिगेन ने लोगों को चैलेंज करते हुए पूछा. "क्या आपको लगता है कि आप दूसरों से तेज हैं और सबसे पहले सही संख्या पहचान सकते हैं?" अब यह देखना मजेदार है कि कितने लोग इस ऑप्टिकल भ्रम में फंसते हैं और कितनों की नजरें काम कर जाती हैं. अगर आपको इसे हल करने में परेशानी आ रही है तो हम आपको इसका जवाब देने जा रहे हैं. तस्वीर में छिपी संख्या 17 है.
यह भी पढ़ें: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर...पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर; अब हो रहा वायरल
यूजर्स का तो घूम गया दिमाग
इस ऑप्टिकल इल्यूजन को TheFigen नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने इसे शेयर भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..कोई बता भी दो कि इसका जवाब क्या है. एक और यूजर ने लिखा...मेरा तो सिर चकरा रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इसका जवाब 17 है.
यह भी पढ़ें: 'Dutta' की जगह लिख दिया 'Kutta', शख्स ने भौंक-भौंक कर अधिकारियों का जीना कर दिया हराम; देखें वीडियो

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL