Trending: हंसल मेहता ने अरबाज की फोटो शेयर कर रोजर फ़ेडरर को किया याद, अब हो रहे ट्रोल
Viral News: स्टार टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर के संन्यास के बाद हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है. ऐसे में फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने एक ट्वीट किया है, जिस पर अब वह ट्रोल हो रहे हैं.

Hansal Mehta Viral Tweet: स्वीडन के स्टार टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर (Roger Federer) ने 15 सितंबर को खेल से संन्यास की घोषणा कर दी है. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) पर हर कोई शुभकामनाएं दे रहा है. रोजर फेडरर टेनिस जगत में काफी बड़ा नाम हैं. 24 साल से भी अधिक के शानदार करियर में उन्होंने 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं.
फिलहाल उनके रिटायरमेंट पर शुभकामना देने की जल्दी में फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने एक गलती कर दी है. इसे लेकर अब वह ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल रोजर फेडरर की संन्यास की घोषणा के बाद फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने एक पोस्ट शेयर की है. इस पर उन्होंने रोजर फेडरर के बजाय अरबाज खान की तस्वीर का इस्तेमाल किया है.
Going to miss you champion. #RogerFederer. pic.twitter.com/ZNmQaNROaD
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 16, 2022
रोजर फेडरर की जगह लगाई अरबाज खान की तस्वीर
तस्वीर शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा 'रोजर फेडरर आप हमेशा याद आओगे चैंपियन.' इस पोस्ट के साथ फिल्म अभिनेता अरबाज खान की तस्वीर को देख यूजर्स काफी हैरान हुए और अब सोशल मीडिया पर यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर हंसल मेहता ट्रोल हो रहे हैं.
वायरल हुआ ट्वीट
फिलहाल हंसल मेहता (Hansal Mehta) की पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 23 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं नेटिज़न्स इस बात से हैरान हैं कि हंसल मेहता ने रोजर फेडरर (Roger Federer) के बजाय अरबाज खान (Arbaaz Khan) की तस्वीर का इस्तेमाल क्यों किया है. फिलहाल अब इसे लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर यूजर्स अपने अलग ही और फनी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः-
Video: पति को पिछली सीट पर बैठाकर बाइक चलाती दिखी बुजुर्ग महिला, सोशल मीडिया यूजर बोले- हैवी ड्राइवर
Video: मालिक की मौत पर भावुक हुई गाय, लोगों ने उसी से कराया अंतिम संस्कार
Source: IOCL





















