Video: बेटे की खुशी के लिए पिता ने बनाया प्ले-हाउस, बच्चे के रिएक्शन ने जीते लाखों दिल
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्स को अपने बच्चे के साथ खेलते देखा जा रहा है. वह बच्चे को प्ले हाउस में पहुंचाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं.

Father-Son Viral Video: पिता (Father) को अक्सर ही अपने बच्चों की हर जिद और सपने (Dream) को पूरा करते देखा जाता है. इसके लिए फिर वह कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इसमें एक पिता को अपने बेटे के साथ उसके प्ले हाउस (Play House) में खेलते देखा जा रहा है. वीडियो देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिता ने अपने हाथों से ही उस प्ले-हाउस को अपने बेटे के लिए बनाया है.
वायरल हो रहे वीडियो में एक बच्चा अपने पिता के साथ खेलते देखा जा रहा है. इस दौरान बच्चा खेलते हुए एक प्लेटफॉर्म पर चढ़ता है, जिसे कि उसके पिता ने बेटे के लिए बनाया था. प्लेटफॉर्म पर चढ़ने के बाद पिता उसे चेन से बंद कर देता है. इसके बाद रस्सी की मदद से उस प्लेटफॉर्म को लिफ्ट की तरह खींचता है.
This Dad built his son a playhouse with an elevator and the baby's reaction is pure joy.
— Danny Deraney (@DannyDeraney) September 22, 2022
🎥 Imgur/Tourmalin pic.twitter.com/zTlWxKf7fc
प्लेहाउस को पाकर खुश हुआ बच्चा
इसके बाद ऊपर आते हुए बच्चा अपने प्लेहाउस में पहुंच जाता है. इसके बाद बच्चे की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. वीडियो में उस बच्चे को उसी प्लेटफ़ार्म से नीचे उतरते देखा जा रहा है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का दिल जीत लिया है. जिसे देख हर किसी के चेहरे खिल गए हैं.
वीडियो को मिले 5 मिलियन व्यूज
फिलहाल सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो (Viral Video) काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही हर कोई इस पर अपने प्यारे-प्यारे रिएक्शऩ कमेंट करते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को डैनी ड्रेनी नाम के शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं वहीं 3 लाख के करीब यूजर्स ने इसे लाइक किया है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: चीते के साथ सेल्फी लेते दिखा सफारी गाइड, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप
पाकिस्तानी कपल ने बनाया Neha Kakkar के गाने पर स्वीट वीडियो, आप भी देखिए
Source: IOCL





















