Watch: छत्तीसगढ़ में दिखा बंदर और कुत्ते के बीच अनोखा रिश्ता, सोशल मीडिया पर हर कोई दंग
Trending News: इन दिनों मनेन्द्रगढ़ में दिख रहा बंदर और कुत्ते के बच्चे के बीच अनोखा रिश्ता सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. सोशल मीडिया पर बंदर और पिल्ले की दोस्ती से हर कोई दंग है.

Trending News: सोशल मीडिया पर हाल ही में महाराष्ट्र के बीड में कुत्तों और बंदरों के गैंगवार ने सभी को चौंका दिया था. यह गैंगवार ऐसा था जिसमें बंदरों ने पुरे इलाके से कुत्तों के पिल्लों का नामों निशान तक खत्म कर दिया था. वहीं इसके उलट सोशल मीडिया पर इन दिनों छत्तीसगढ़ के कुत्ते और बंदर की दोस्ती काफी वायरल हो रही है.
फिलहाल सोशल मीडिया पर कुत्ते और बंदर की इस यारी का वीडियो कई प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. जिसमें एक बंदर को एक छोटे से कुत्ते को अपने पास रखते देखा गया है. वीडियो में एक पुरानी सी छत पर बंदर के साथ कुत्ते का बच्चा देखा जा सकता है. जिसे बाद में बंदर उठा कर बिल्कुल अपने बच्चे की तरह गोद में बैठा लेती है.
महाराष्ट्र के बीड में बंदरों और कुत्तों के बीच गैंगवार हुआ. बंदरों ने कथित रूप से 200 पिल्लों को मार डाला. लेकिन छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में बीते 5 दिनों से इस छोटू को लेकर घूम रहा है,अपने साथ खाना खिलाता है लोगों ने दोनों को अलग करना चाहा लेकिन बंदर उसे छोड़ने को तैयार नहीं. pic.twitter.com/AVMNIUaXb9
— Bobby Singh (Shailendra) (@BobbyShailendra) December 21, 2021
ट्विटर यूजर शैलेंद्र सिंह ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन दिया है "महाराष्ट्र के बीड में बंदरों और कुत्तों के बीच गैंगवार हुआ. बंदरों ने कथित रूप से 200 पिल्लों को मार डाला. लेकिन छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में बीते 5 दिनों से इस छोटू को लेकर घूम रहा है,अपने साथ खाना खिलाता है लोगों ने दोनों को अलग करना चाहा लेकिन बंदर उसे छोड़ने को तैयार नहीं."
इसे भी पढ़ेंः
Watch : क्या हुआ जब कई दिनों बाद कंक्रीट में डालकर बाहर निकाला गया iPhone 12 Pro Max
बताया जा रहा है कि इस बंदर को कुत्ते के बच्चे के साथ मनेंद्रगढ़ के रेलवे इलाके में देखा गया है. जहां पर कई लोगों ने महाराष्ट्र वाली खबर को ध्यान में रखकर कुत्ते के बच्चे को बचाने के लिए उन्हें अलग करने की कोशिश की, लेकिन बंदर उस पिल्ले से अलग नहीं हुआ. लोगों का कहना है कि बंदर उस पिल्ले का पूरा ध्यान रख रहा है. वह उसके भोजन का भी पूरा ख्याल रखता है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: iPhone 13 के लालच ने पाकिस्तानियों को जमीन पर लिटाया, वायरल हो रही यह मजेदार वीडियो
Source: IOCL























