Watch : क्या हुआ जब कई दिनों बाद कंक्रीट में डालकर बाहर निकाला गया iPhone 12 Pro Max
Viral Video : आपने आईफोन के कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन क्या कभी आईफोन को दीवार में चुनवाने और बाद उसे निकालकर फिर से वर्किंग कंडिशन में लाने के बारे में सुना है. चलिए देखते हैं ऐसा ही वीडियो.

Watch Video : आपने आईफोन (iPhone) के एक्सपेरिमेंटल वीडियो (Video) कई देखे होंगे. किसी में आईफोन 13 (iPhone 13) पर लावा डाल दिया जाता है, तो कोई उस पर गाड़ी चला देता है, लेकिन क्या कभी आपने आईफोन को दीवार में चिनवाने और फिर बाद में उसे निकालकर फिर से वर्किंग कंडिशन में लाने के बारे में सोचा है. एक यूट्यूबर (Youtuber) ने अपने एक वीडियो में ऐसा ही कुछ कर दिखाया है. यह वीडियो खूब वायरल (Viral) हो रहा है. चलिए आपको भी दिखाते हैं यह एक्सपेरिमेंट.
कंक्रीट के बड़े टुकड़े में दबा था आईफोन
यूट्यूब पर मौजूद इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक यूट्यूबर के पास एक बॉक्स आता है. वह जब इस बॉक्स को खोलता है तो उसमें से कंक्रीट का एक टुकड़ा निकलता है. यह टुकड़ा ईंट और बाकी कंस्ट्रक्शन मटीरियल से पक्का नजर आता है. उसे बताया जाता है कि इसमें आईफोन 12 प्रो मैक्स है. वह यूट्यूबर हथौड़े की मदद से उस कंक्रीट को तोड़ना शुरू करता है. कुछ मिनट की कोशिश के बाद वह कंक्रीट से आईफोन को निकालने में कामयाब हो जाता है. वह उस फोन को ऑन करने की कोशिश करता है, लेकिन फोन ऑन नहीं होता. दरअसल उसकी स्क्रीन काफी हद तक डैमेज होती है.
डिस्प्ले बदलकर ऑन कर देता है फोन
इसके बाद वह उस फोन को जिंदा करने में लग जाता है. यूट्यूबर खुद ही फोन का डिस्प्ले, बैक स्क्रीन और अन्य जरूरी चीजें बदलकर उस फोन को कुछ देर के लिए छोड़ देता है. इसके बाद जब वह उस आईफोन को ऑन करता है तो वह एकदम नए आईफोन की तरह चलने लगता है.
इस एक्सपेरिमेंट से हर कोई हैरान
इस एक्सपेरिमेंट को देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल जिस तरह आईफोन कंक्रीट में घिरा होता है, उसे देखकर इसके ऑन होने की उम्मीद न के बराबर होती है, लेकिन आईफोन की पावर को देखकर लोग हैरान हो जाते हैं. इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















