कीचड़ में फंसे ट्रक को निकालते हाथी का Video वायरल, गजराज ने मनवाया अपनी ताकत का लोहा
Viral Video: ऑनलाइन हाथी का एक वीडियो जोरों से ट्रेंड कर रहा है जिसमें गजराज को गीली मिट्टी में फंसे एक भारी भरकम ट्रक को निकालने में मदद करते देखा गया है.

Trending Elephant Video: ये सभी जानते हैं कि हाथी बहुत बलशाली जानवर होता है. इस बात को साबित करने के लिए कई वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं. इसी कड़ी में एक और वीडियो जुड़ गया है जिसमें हाथी ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया है.
सोशल मीडिया पर शिवपुरी इलाके में एक हाथी का ट्रक को धक्का देने का वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि बारिश की वजह से गीली मिट्टी में फंसे कुछ ट्रकों को लोग बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. उसी में से एक ट्रक पर हाथी भी सवार था जो बाद में गीली मिट्टी में फंसे ट्रकों को निकालने में मदद करने लगता है.
पहले आप वीडियो देखिए:
गीली मिट्टी में फंसे ट्रक को हाथी ने लगाया धक्का pic.twitter.com/tOBxhrSAjn
— @kumarayush21 (@kumarayush084) September 24, 2022
क्या है पूरी घटना
रिपोर्ट के मुताबिक सिखों का एक समूह अमृतसर से महाराष्ट्र के नांदेड़ की यात्रा पर था. इस दौरान यह दल सिख समुदाय की सहायता के लिए भटोआ के कोलारस गांव में रुका जहां ट्रकों को कच्ची सड़क पर खड़ा करना पड़ा. अचानक हुई भारी बारिश की वजह से कच्ची मिट्टी कीचडनुमा दलदल में तब्दील हो गया. तब हाथी ने सिख समुदाय के सदस्यों की मदद से अपनी शक्तिशाली सूंड से एक एक करके जमीन में फंसे तीन ट्रकों को बाहर धकेलने में उनका सहयोग किया. इस वीडियो में लोग ‘हाथी मेरे साथी‘ फिल्म के साथ भी जोड़ रहे हैं. उस फिल्म के गाने भी कई वीडियो में देखे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
एस्केलेटर पर बिल्ली हुई कन्फ्यूज्ड, Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
डॉगी बना सबसे बड़ा खिलाड़ी, Volleyball खेलकर छुड़ाए सबके पसीने, देखिए ये दिलचस्प Video
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















