कहीं खिलौने सी हिलने लगी ट्रेन तो कहीं वाटरफॉल बन गई बिल्डिंग, खतरनाक भूकंप के ये वीडियो जमकर हो रहे वायरल
Earthquake Today: बैंकाक से ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हाई राइज बिल्डिंग की छत से स्विमिंग पूल का पानी नीचे गिर रहा है.

Myanmar Bangkok Earthquake: म्यांमार समेत कई देशों में भूकंप के भारी झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता 7.2 बताई जा रही है. इसमें फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि कितने लोगों की अब तक मौत हुई है, लेकिन जो वीडियो सामने आ रहे हैं वो काफी खौफनाक हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग इन वीडियोज को शेयर कर रहे हैं और इसे काफी डरावना बता रहे हैं. वहीं बैंकाक और म्यांमार के लोगों के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ वीडियो हम आपके लिए लाए हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं.
ट्रेन है या फिर खिलौना!
भूकंप के झटके कितने तेज थे और ये कितना खतरनाक था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बैंकाक में जब ये भूकंप आया तो प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन ऐसे नाचने लगी जैसे कोई खिलौना हिलता है. पूरी ट्रेन को वीडियो में तेजी से हिलता हुआ देखा जा सकता है. वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो शूट किया और अब ये सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.
BTS Skytrain rocks violently in Bangkok earthquake! 😱😱😱#แผ่นดินไหว pic.twitter.com/aSAdSZgTxg
— Chrome Crumpet (@ChromeCrumpet) March 28, 2025
बिल्डिंग बन गई वाटरफॉल
बैंकाक से ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हाई राइज बिल्डिंग की छत से स्विमिंग पूल का पानी नीचे गिर रहा है, ये ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने बिल्डिंग पर वाटरफॉल बना दिया हो. दरअसल बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर स्विमिंग पूल बने हुए थे, जो भूकंप आने के चलते फट गए और पानी नीचे गिरने लगा.
Rooftop infinity pool turns into a waterfall during the Bangkok earthquake (shot by my realtor) pic.twitter.com/Li5A5ONCdb
— Legal Mindset (@TheLegalMindset) March 28, 2025
इसके अलावा भी कई हाइवे और इमारतों के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. एक वीडियो बड़ी इमारत के जमींदोज होने का भी है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ ही सेकेंड में पूरी बिल्डिंग धुएं के गुबार में तब्दील हो गई.
यूजर्स में डर का माहौल
भूकंप के ये भयावह वीडियो देखकर यूजर्स के मन में भी डर का माहौल है. लोग लिख रहे हैं कि ये काफी भयानक है और हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. कुछ लोग इसे कुदरत का कहर बता रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं, जिनका कहना है कि कुछ लोग पुराने वीडियो भी शेयर कर रहे हैं, ऐसे में एक बार आप क्रॉस चेक जरूर कर लें.
ये भी पढ़ें - पूरे कपड़े उतारकर एयरपोर्ट पर हंगामा करने लगी महिला, आग की तरह वायरल हुआ वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















