भाई शादी करने आया था या नंगा होने? वरमाला के दौरान स्टेज पर महिला ने उतारी दूल्हे के दोस्त की पतलून
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वरमाला के वक्त दूल्हे के दोस्त की पतलून उतार दी गई है. जी हां, दूल्हे को गोद में उठाने से नाराज दुल्हन की सहेली खेल कर दिया.

सोशल मीडिया अलग अलग तरह के अजूबों से भरा पड़ा है. जहां शादी का माहौल हो वहां पर थोड़ी बहुत मस्ती मजाक तो चलती है लेकिन कई बार ये मस्ती मजाक ऐसा रूप लेती है कि किसी की इज्जत नीलाम हो जाती है तो कोई बेचारा नंगा हो जाता है. सबसे ज्यादा हुड़दंग होती है वरमाला के वक्त जैसा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भी दिखाया गया है. आपको बता दें कि इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वरमाला के वक्त दूल्हे के दोस्त की पतलून उतार दी गई है. जी हां, दूल्हे को गोद में उठाने से नाराज दुल्हन की सहेली ने ऐसा गेम खेला कि बेचारे शख्स को अब जिंदगी भर शर्मिंदा रहना पड़ेगा.
वरमाला में उतरी दूल्हे के दोस्त की पतलून
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हंसी खुशी शादी का स्टेज प्रोग्राम चल रहा है. लेकिन तभी कुछ ऐसा हो जाता है कि देखने वालों की आंखों फटी की फटी रह जाती है. वरमाला का वक्त होता है और स्टेज पर मालाएं लाई जाती है. दुल्हन जैसे ही दूल्हे को वरमाला पहनाने लगती है वैसे ही दूल्हे के दोस्त को सुलेमानी कीड़ा काटता है और वो दूल्हे को गोद में उठाकर पहलवानी का दिखावा करने लग जाता है.
ऐसा किसी के साथ ना हो 😀😀😀 pic.twitter.com/bfYvrMSWFJ
— Reena (@reena_bhat60476) May 7, 2025
लेकिन उसे क्या पता था कि सामने खड़ी दुल्हन की सहेली अपने दिमाग में खुराफात पाले खड़ी है. बेचारी जब दुल्हन को गोद में नहीं उठा पाई तो उसने जाकर दूल्हे के दोस्त की पतलून खींच दी, जिससे सरेआम बेचारे की इज्जत के ऐसे तोते उड़े जो अब शायद ही कभी डाल पर बैठ पाएंगे.
यह भी पढ़ें: चाइनीज माल पर भरोसा मत करना... चीन का फाइटर जेट भारत ने मार गिराया तो हाई हुआ यूजर्स को जोश
यूजर्स बोले, सारी कुचर मिट गई
वीडियो को @reena_bhat60476 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अब कभी वरमाला में उंगली नहीं करेगा. एक और यूजर ने लिखा...भाई के साथ तो कांड हो गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वरमाला की सारी कुचर एक बार में मिट गई.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में रात 2 बजे निकला सूरज, मीमर्स ने सोशल मीडिया पर यूं लिए मजे, वायरल हो रहे मजेदार मीम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















