दूल्हा-दुल्हन तक ड्रोन से पहुंचाई गई वरमाला, फिर हो गया ये कांड- वीडियो हुआ वायरल
Viral video: वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शादी समारोह में स्टेज पर खड़े दूल्हे के साथ वो होता है, जिसकी किसी ने तमन्ना भी नहीं की होगी.

Trending Video: शादी एक ऐसा ख्वाब जिसे घर का हर कुंवारा लड़का देखता है. उसकी हसरत होती है कि वह अपनी दुल्हन को अपने हाथों से वरमाला पहनाए और लोग उनके लिए तालियां बजाएं. लेकिन आजकल वरमाला को हाथों से नहीं ड्रोन से पहनाने का चलन है. इन्हीं सब के चलते कई बार कांड भी हो जाया करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शादी समारोह में स्टेज पर खड़े दूल्हे के साथ वो होता है, जिसकी किसी ने तमन्ना भी नहीं की होगी. जी हां, इस समारोह में ड्रोन दूल्हे के पास वरमाला लेकर पहुंचा था और उसके बाद जो ड्रोन ने किया देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.
वरमाला के वक्त दूल्हे के साथ ड्रोन ने कर दिया कांड
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है जिसमें दूल्हा अपनी दुल्हन को वरमाला पहनाने के इंतजार में स्टेज पर खड़ा है. पास ही उसकी दुल्हन भी खड़ी अपने राजकुमार के हाथों वरमाला पहनने का ख्वाब देख रही है. इसके बाद होती भी कुछ ऐसा ही है, स्टेज से नीचे खड़ा कैमरा मैन ड्रोन से दूल्हा दुल्हन तक वरमाला पहुंचाता है, लेकिन होता ये है कि दूल्हे को ड्रोन से वरमाला निकालनी नहीं आती है जिसके बाद वो वरमाला को ड्रोन से ऐसे खींचता है जैसे आसमान में उड़ रही पतंग खींच रहा हो. जैसे ही दूल्हे वरमाला खींचता है वैसे ही हवा में उड़ रहा ड्रोन बेचारा दम तोड़ देता है.
View this post on Instagram
भरी महफिल में हुआ पोपट
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर आपकी हंसी निकल जाएगी और आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि शादी से पहले एक बार ड्रोन से वरमाला उतारने की ट्रैनिंग ले ही लेनी चाहिए. हालांकि ड्रोन गिरने के बाद दूल्हे ने कैमरामैन से बात की और वरमाला उठाकर दुल्हन को पहना दी. ये पहला मामला नहीं है जब ड्रोन की वजह से शादी की किसी रस्म का पोपट हो गया हो. इससे पहले भी कई सारे ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं जिनमें इस तरह की मजेदार घटनाएं देखने को मिली हैं.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
वीडियो को सोशल मीडिया ravi_arya_88 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...समझ नहीं आ रहा हंसना है या रोना है. एक और यूजर ने लिखा..यहां पोपट किसका हुआ है, कैमरा मैन का या फिर दूल्हे का. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लगता है ड्रोन पुराना आशिक है, बदला लेने पहुंचा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























