बत्तख को चढ़ा मॉडलिंग का बुखार, रैंप वॉक करते हुए आई नजर, यहां देखें वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में एक बत्तख अपने ग्रुप के साथ चलती दिख रही है, लेकिन उसकी चाल और बाकि बत्तखों की चाल में जमीन-आसमान का अंतर दिख रहा है. दरअसल, यह बत्तख कैट वॉक करते हुए अपने कदम बढ़ा रही है.

ये सोशल मीडिया का दौर है और इस दौर में कुछ भी सिर्फ चंद सेकेंड्स में वायरल हो जाता है. सोशल मीडिया पर कोई डांस करते हुए वीडियो डालता है तो कोई खाना बनाते हुए अपनी वीडियोज को शेयर करता है. अब जानवर भी सोशल मीडिया के ट्रेंड से अछूते नहीं हैं. जानवर भी कैमरा को देखकर अपनी चाल को बदलते दिख रहे हैं.
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बत्तखों का एक ग्रुप जा रहा है और उसमें एक बत्तख बिल्कुल किसी मॉडल की तरह अपनी रैंप वॉक करते हुए जा रही है. वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो को देखकर आप कहेंगे कि ऐसी रैंप वॉक तो कोई मॉडल भी नहीं कर पाएगी. वीडियो देखकर कोई इसकी तुलना किसी मॉडल्स से कर रहा है तो कोई कह रहा है कि बत्तख को भी मॉडलिंग का बुखार चढ़ गया है.
यहां देखें वीडियो
When you've had a good night pic.twitter.com/LV4TSAm5xm
— Fun Viral Vids 😊 (@Fun_Viral_Vids) February 13, 2024
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बत्तखों के ग्रुप से एक बत्तख ऐसे चल रही है जैसे कोई मॉडल रैंप पर कैट वॉक कर रही है. बत्तख का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडियो पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. वीडियो को @Fun_viral_vids नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
वीडियो शेयर होते ही बड़ी तेजी से वायरल भी हो गया. वीडियो को अब तक करीब 1 लाख 32 हजार लोगों ने देखा है. वहीं करीब 1K लोगों ने वीडियो को पसंद किया है. लोग पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह मिक जैगर की तरह चल रही है, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा रैंप वॉक करती हुई बत्तख.
यह भी पढ़ें: उड़ान के बीच शख्स ने की ऐसी हरकत, लोगों ने बांध दिए हाथ-पैर, करनी पड़ी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















